---विज्ञापन---

खेल

ENG vs ZIM: जो रूट ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़ को पछाड़कर बन गए नंबर-1

ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट ने 34 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 23, 2025 09:30
Joe Root
Joe Root

ENG vs ZIM Test Match: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच 22 साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। वहीं मैच के पहले दिन जो रूट भले ही 34 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन ये 34 रन बनाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। अब जो रूट के निशाने पर पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड है।

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने रचा इतिहास

पहले दिन जो रूट 44 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए थे। पिछले कुछ समय से जो रूट टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बना रहे हैं। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दिन जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे किए। टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने के लिए जो रूट को महज 153 पारियां लगी हैं।

---विज्ञापन---

इन दिग्गजों को कर दिया पीछे

जो रूट ने अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक्स कैलिस, भारत के राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। जैक्स कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने के लिए 159 मैच खेले थे। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने 160 मैच, रिकी पोंटिंग ने 162 और सचिन तेंदुलकर ने 163 मैच खेले थे।

इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 498 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 498 रन बना लिए थे। पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से 3 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। जैक क्राउली ने 124, बेन डकेट ने 140 और ओली पोप ने 169 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:- 3 बल्लेबाजों ने ठोके शतक, पहले दिन बना दिए 498 रन, भारत दौरे से पहले इंग्लैंड ने मचाया हाहाकार

First published on: May 23, 2025 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें