ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 22 साल के बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का रौज्र रूप देखने को मिला। इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले ही दिन जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 498 रन बना डाले, जिसमें 3 बल्लेबाजों मे शतक ठोके।
3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
पहले दिन इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 498 रन बनाए। इस दौरान 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़े। जिसमें जैक क्राउली ने 124 रन, बेन डकेट ने 140 रन और ओली पोप ने 169 रन बनाए थे। वहीं जो रूट 34 रन बनाकर आउट हो गए थे। फिलहाल ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज पर नाबाद हैं। पहले विकेट के लिए जैक क्राउली और बेन डकेट ने 231 रन की पार्टनरशिप की थी। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पोप और क्राउली के बीच 137 रन की साझेदारी हुई थी।
खबर अपडेट हो रही है…