---विज्ञापन---

ENG vs PAK: विश्व कप से पहले पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने बुरी तरह रौंदा

ENG vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दी।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 25, 2024 23:30
Share :
ENG vs PAK England beat Pakistan by 23 runs Jos Buttler Babar Azam
इंग्लैंड ने जीता दूसरा टी20। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

ENG vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 23 रन से मात दी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तूफानी फिफ्टी लगाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का पहला टी20 बारिश में धुल गया था।

जोस बटलर ने बनाए 84 रन

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 51 गेंदों पर 84 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के भी लगाए। उनके अलावा विल जैक्स ने 23 गेंदों पर 37 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंदों पर 21 रन और फिल सॉल्ट ने 9 गेंदों पर 13 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा इमाद वसीम और हारिस रऊफ को 2-2 सफलताएं मिलीं।

रिजवान का नहीं खुला खाता

184 रनों के लक्ष्य का पीछ करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर में 160 रन पर ही सिमट गई। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का तो खाता ही नहीं खुला। फखर जमान ने 5 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 21 गेंदों पर 45 रन जड़े। उनके अलावा कप्तान बाबर आजम ने 32, इफ्तिखार अहमद ने 23 और इमाद वसीम ने 22 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉप्ली ने 3 शिकार किए। उनके अलावा मोईन अली और जोफ्रा ऑर्चर को 2-2 सफलताएं मिलीं। क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट झटका।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने भरी अमेरिका के लिए उड़ान, इस खिलाड़ी को नहीं ले गई साथ

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: चेन्नई में बारिश, फाइनल धुला तो कैसे चुनी जाएगी विजेता टीम; जानें सभी 3 नियमों के बारे में

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 25, 2024 11:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें