---विज्ञापन---

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने भरी अमेरिका के लिए उड़ान, इस खिलाड़ी को नहीं ले गई साथ

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 25, 2024 22:51
Share :
T20 World Cup 2024 first batch of Team India is leaving from Mumbai Rohit Sharma Ravindra Jadeja
2 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी है। टीम इंडिया ने शनिवार रात मुंबई एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट के बाहर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी विश्व कप के लिए रवाना हो रहे हैं। खिलाड़ियों के अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। हालांकि, रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह अभी अमेरिका नहीं जाएंगे। IPL 2024 के फाइनल के बाद रिंकू अमेरिका जाएंगे।

रविवार को खेला जाएगा फाइनल

IPL 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों से रिंकू सिंह ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे विश्व कप टीम में जगह मिली है। हालांकि, 15 सदस्यीय टीम में नहीं, बल्कि रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। ऐसे में IPL 2024 के फाइनल के बार वह विश्व कप के लिए अमेरिका जाएंगे। टीम इंडिया को दूसरा बैच 27-28 मई को रवाना हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली भी अभी विश्व कप के लिए रवाना नहीं हुए हैं। वह 30 मई को न्यूयॉर्क जा सकते हैं।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

भारतीय टीम ग्रुप A में

ग्रुप A: कनाडा, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए
ग्रुप B: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नामीबिया, ओमान, स्कॉटलैंड
ग्रुप C: अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, युगांडा, वेस्ट इंडीज
ग्रुप D: बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका

ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: चेन्नई में बारिश, फाइनल धुला तो कैसे चुनी जाएगी विजेता टीम; जानें सभी 3 नियमों के बारे में

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हार्दिक पांड्या, कभी 200 रुपये के लिए खेले टूर्नामेंट

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 25, 2024 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें