---विज्ञापन---

खेल

ENG vs IRE: जैकेब बेथेले ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले इंग्लिश कप्तान

ENG vs IRE: इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में आयरलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस सीरीज में जैकेब बेथेल इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे हैं। पहले मैच में जीत के साथ जैकेब बेथेल के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 17, 2025 22:34
jacob bethell
jacob bethell

Ireland vs England 1st T20I: इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया है। इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी युवा खिलाड़ी जैकेब बेथेल कर रहे हैं, उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को पहले टी20 मैच में 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही जैकेब बेथेल के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है।

जैकेब बेथेल के नाम हुई खास उपलब्धि

जैकेब बेथेल इंग्लैंड के अब तक के सबसे युवा कप्तान बने हैं। 21 साल की उम्र में उनको इंग्लैंड की कप्तानी मिली है और पहले ही मैच में उन्होंने इंग्लैंड को जीत भी दिलाई है। जैकेब बेथेल अब मैच जीतने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 24 रनों की पारी भी खेली थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: क्या मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक टीम से मांगी माफी? पीसीबी ने किया दावा

मैच जीतने के बाद जैकेब बेथेल ने बताया “पहला मैच जीतना हमेशा अच्छा लगता है। बहुत अच्छा एहसास है और मैं शुक्रवार को फिर से जोरदार प्रदर्शन करने के लिए बेताब हूं। मुझे लगता है कि इस मैदान पर आते हुए हम थोड़े अनजान थे, हमें नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगा या इसका आकार कैसा होगा। लेकिन अब शुक्रवार और रविवार को हम निश्चित रूप से जानते हैं कि यहां बेहतर बचाव कैसे करना है और इस मैदान पर विकेट कैसे लेने हैं।”

---विज्ञापन---

इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता मैच

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। आयरलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हैरी टेक्टर ने 36 गेंदों पर सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी। जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद इंग्लैंड ने 197 रनों के लक्ष्य को 17.4 ओर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 4 छक्के निकले थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए फिल साल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ें:-IND-W vs AUS-W: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को थमाई सबसे बड़ी हार, मंधाना-क्रांति ने लूटी महफिल

First published on: Sep 17, 2025 10:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.