ENG vs IND Test: इन दिनों देश में आईपीएल 2025 की धूम है. इस टी20 लीग के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां कुल 7 टेस्ट मैच होंगे. इस सीरीज में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जो आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शर्मा का कप्तानी करना तय है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी, जो 4 अगस्त तक चलेगी. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.
रोहित शर्मा अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 13 छक्के लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ देंगे. गिलक्रिस्ट ने टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित के नाम 88 छक्के हैं.
Test में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (Most Six In IPL 2025)
- 133 छक्के- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
- 107 छक्के- ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड)
- 100 छक्के- एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
- 98 छक्के- टिम साउदी (न्यूजीलैंड)
- 98 छक्के- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- 97 छक्के- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
- 91 छक्के- वीरेंद्र सहवाग (भारत)
- 89 छक्के- एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)
- 88 छक्के- रोहित शर्मा (भारत)
- 88 छक्के- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
कैसा है रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर?
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने अब तक 67 मैचों में 40.58 की औसत और 57 के स्ट्राइक रेट से 4302 रन किए हैं. रोहित के नाम 12 शतक और 18 फिफ्टी दर्ज हैं. रोहित ने 2013 में टेस्ट डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक वो इस फॉर्मेट का हिस्सा हैं. पिछले कुछ सालों से रोहित बतौर कप्तान नजर आए हैं.
ENG vs IND Tese सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन)