CT 2025 ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 मार्च को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल से पहले ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत के साथ अपना खाता खोलना चाहेंगी। जो भी टीम इस मैच में हारेगी सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड की टीम इस मैच के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है और अफगानिस्तान से 16 महीने पुराना बदला लेने के लिए उतरेगी।
विश्व कप में अफगानिस्तान ने किया था उलटफेर
साल 2023 में हुए विश्व कप में आखिरी बार अफगानिस्तान और इंग्लैंड का आमना सामना हुआ था। जिसमें इंग्लैंड की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ठीक 16 महीनों के बाद एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। इंग्लैंड विश्व कप की उस हार का बदला लेते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।
THE LIKELY Dates for AFGHANISTAN Matches IN CHAMPIONS TROPHY 25. (The Telegraph)
Feb 21 : AFG VS SA | KARACHI
Feb 25 : AFG VS ENG | Lahore
Feb 28 : AFG VS AUS | Pindi pic.twitter.com/XSVL2MpRR0— ACB Xtra (@acb_190) July 7, 2024
---विज्ञापन---
लाहौर में खेला जाएगा मुकाबला
ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। लाहौर की पिच ज्यादातर बल्लेबाजों के हक में दिखाई देती है। आखिरी बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में इस मैदान पर 350 रनों के ज्यादा का स्कोर चेज हो गया था। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करने में फायदा होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल राशिद और मार्क वुड।
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजल हक फारूकी और नूर अहमद।
ये भी पढ़िए- आईपीएल खेलते-खेलते ही करनी होगी इंग्लैंड दौरे की तैयारी, बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सुनाया नया फरमान!