IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 का खुमार चढ़ने लगा है। मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। इसके साथ ही कुछ पुराने नियमों को भी वापस लाया गया है। पांच साल या उससे ज्यादा वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री मेगा ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर होगी। आज के इस पोस्ट में हम ऐसे ही आठ इंडियन प्लेयर्स की बात करेंगे, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं, लेकिन इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर ऑक्शन में शामिल होंगे।
महेंद्र सिंह धोनी
अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर जो सबसे बड़ा नाम मेगा ऑक्शन में होगा वो महेंद्र सिंह धोनी हैं। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2019 में खेला था। कुछ क्रिकेट पंडितों का यह भी मानना है कि यह नियम खासतौर पर माही के लिए लाया गया है।
Rule No. 7 for the King, CSK can Retain Thala Dhoni as Uncapped Player for IPL 2025 ! 😎🫵#MSDhoni #WhistlePodu #IPL2025 #CSK
📸 via BCCI pic.twitter.com/nXCMutFEPh— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) September 28, 2024
---विज्ञापन---
पीयूष चावला
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की स्पिन बॉलिंग की अहम कड़ी माने जाने वाले पीयूष चावला भी इस बार ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी उतरेंगे। पीयूष ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2012 में खेला था।
संदीप शर्मा
आईपीएल में अपनी लहराती हुई गेंदों से बल्लेबाजों की नाक में दम करने के लिए मशहूर संदीप शर्मा मेगा ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर शामिल होंगे। संदीप इस लीग में खेले 127 मैचों में 137 विकेट निकाल चुके हैं।
अमित मिश्रा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम भी ऑक्शन टेबल पर बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आएगा। अमित की गिनती इस लीग के सबसे सफल गेंदबाजों में की जाती है।
मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस की ओर से पिछले दो सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले मोहित शर्मा भी इस बार ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे। मोहित ने अपना लास्ट इंटरनेशनल मुकाबला साल 2015 में खेला था।
Some uncapped player for IPL 2025.
Mahindra Singh Dhoni
Karun nair
Mohit sharma
Sandeep Sharma
.
.
#IPLRetentions pic.twitter.com/H17dZzHCUB— अभि (@abhi7781_) September 28, 2024
विजय शंकर
2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विजय शंकर मेगा ऑक्शन 2025 में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल होंगे। विजय भारतीय टीम की जर्सी में आखिरी बार 2019 में दिखाई दिए थे।
कर्ण शर्मा
आईपीएल में कई बड़ी टीमों की ओर से खेल चुके कर्ण शर्मा भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर इस बार मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे। कर्ण ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला 10 साल पहले यानी 2014 में खेला था।
मयंक मार्कंडेय
टीम इंडिया के लिए साल 2019 में इकलौता टी-20 मैच खेलने वाले मयंक मार्कंडेय का नाम भी ऑक्शन टेबल पर बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी होगा। मयंक इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी बड़ी टीमों का हिस्सा रहे हैं।