---विज्ञापन---

मुंबई को स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए बड़ी पहल, ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन और MSSA के बीच हुई साझेदारी

Dream Sports MSSA: ड्रीम स्पोर्ट्स ने खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एमएसएसए के साथ पार्टनरशिप की है। इससे युवा प्रतिभाओं को आगे आने और प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 10, 2024 19:15
Share :
Dream Sports MSSA
Dream Sports MSSA

Dream Sports MSSA: ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन (DSF) ने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित स्कूल खेल संगठनों में से एक मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन (MSSA) के साथ पांच साल की साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के जरिए क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस और बैडमिंटन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसकी पहुंच 20 खेलों में होगी।

क्वालिटी होगी इम्प्रूव 

गौरतलब है कि MSSA ने शहर में खेलों के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। जिसमें सचिन तेंदुलकर, अजीत अगरकर, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, चिराग शेट्टी और दिलीप वेंगसरकर समेत कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। MSSA के साथ इस सहयोग से युवा खेलों की क्वालिटी को बढ़ाने का अवसर मिल सकेगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस साझेदारी का उद्देश्य खेल टूर्नामेंटों के आयोजन के लिए नए मानक स्थापित करना है। ये प्रयास भारत सरकार की ओर से जारी राष्ट्रीय खेल नीति 2024 के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

जमीनी स्तर की खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा 

ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर भावित शेठ ने इस साझेदारी पर कहा- “हम एक ऐसे संगठन के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं, जो मुंबई की जमीनी स्तर की खेल संस्कृति का अभिन्न अंग है। जिसने शहर को हमेशा गौरवान्वित किया है। हमारा दृष्टिकोण खेलों को बेहतर बनाने का है। हम युवा एथलीटों को सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हैं। हम भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए भी योगदान दे रहे हैं।” इस साझेदारी के माध्यम से डीएसएफ एमएसएसए को मुंबई में हजारों स्कूली स्टूडेंट्स के बीच फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। आगे चलकर इस साझेदारी के तहत डीएसएफ युवा एथलीटों, पीई टीचर्स और कोचों के लिए भी ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार करेगा।

फ्यूचर को बेहतर बनाने में मिलेगी मदद

मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रेव. फादर जूड रोड्रिग्स ने कहा- हम ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाकर मुंबई के स्पोर्ट्स फ्यूचर को बेहतर बनाने की दिशा में उत्साहित हैं। इस साझेदारी से मुंबई की खेल विरासत में योगदान दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

क्या है ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन? 

ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन ड्रीम स्पोर्ट्स की शाखा है। ड्रीम स्पोर्ट्स भारत की स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में ड्रीम11, फैनकोड और ड्रीमसेटगो जैसे ब्रांड हैं। DSF की प्रमुख खेल पहलों में से एक ‘ड्रीमगोल्ड’ है, यह एक एथलीट डवलपमेंट प्रोग्राम है। पूर्व में इस कार्यक्रम के जरिए श्रीजा अकुला और नेत्रा कुमानन जैसे एथलीटों का सपोर्ट किया गया है। युवा, होनहार एथलीटों का समर्थन करने के लिए DSF ने मैरी कॉम रीजनल बॉक्सिंग फाउंडेशन, बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल, दिलीप वेंगसरकर फाउंडेशन और कर्णम मल्लेश्वरी फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है। DSF ने 2024 में अंडर-17 आयु वर्ग के लिए फुटबॉल संस्करण के साथ ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप भी लॉन्च की।

क्या है MSSA की भूमिका? 

वहीं MSSA की बात की जाए तो यह एक रजिस्टर्ड एसोसिएशन है। जिसकी स्थापना 1893 में हुई थी, जिसका उद्देश्य मुंबई में हजारों स्कूली छात्रों के बीच सक्रिय खेल और खेल भागीदारी के माध्यम से फिटनेस और अनुशासन को बढ़ावा देना है। एसोसिएशन 20 खेलों में चैंपियनशिप आयोजित करता है। इसके जरिए 177 टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं। जिसमें 484 सदस्य स्कूलों के लगभग 75,000 छात्र भाग लेते हैं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 10, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें