Dhruv Jurel RCB vs RR: चिन्नास्वामी के मैदान पर आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के रजवाड़े 9 विकेट गंवाकर 194 रन ही बना सके। ध्रुव जुरैल ने राजस्थान की नैया को पार लगाने का खूब प्रयास किया और अंतिम ओवरों में 34 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, मैदान पर जुरैल के साथ ऐसी घटना घटी, जो इससे पहले आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी बल्लेबाज के साथ घटी होगी। एक ही गेंद पर जुरैल को दो बार आउट करार दिया गया, लेकिन फिर भी उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा। क्या है पूरा मामला आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।
2 बार आउट फिर भी मैदान पर डटे रहे जुरैल
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 10वां ओवर क्रुणाल पांड्या फेंक रहे थे। ओवर की चौथी गेंद ध्रुव जुरैल के पैड पर आकर लगती है और पूरी आरसीबी टीम जोरदार अपील करती है। अंपायर अपनी उंगली उठा देते हैं और राजस्थान के बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है। जुरैल तुरंत रिव्यू का इस्तेमाल करते हैं और फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंचता है। रिप्ले में जुरैल का बल्ला गेंद से टच होता हुआ दिखाई देता है। थर्ड अंपायर ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने को कहते हैं। हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर फिर से जुरैल को आउट करार दे देते हैं। यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। मगर अंपायर को तुरंत अपनी गलती का एहसास होता है और वह जुरैल को नॉटआउट बताते हैं।
Dhruv Jurel Out. Umpire☝️
Umpire 🫸🫷👋🤚🖐️✋🖖🤟✌️🤞🫰🤙🤌🤏 Not Out😛😝#RCBvsRR #PahelgamTerroristattack Jaiswal Dayal “Yashasvi Jaiswal” “Riyan Parag” “Tim David” “Peace Deal DONE” pic.twitter.com/6Zc4btSJ3t
---विज्ञापन---— jat boy (@IamJat_Rohit) April 24, 2025
राजस्थान को मिली हार
ध्रुव जुरैल जब तक क्रीज पर खड़े थे तब तक राजस्थान रॉयल्स की जीत लगभग तय लग रही थी। हालांकि, पारी के 19वें ओवर में जुरैल के आउट होते ही मैच पूरी तरह से पलट गया। 7 गेंदों के अंदर राजस्थान ने अपने अगले चार विकेट गंवा दिए। इस तरह आरसीबी हारी हुई बाजी को पलटने में सफल रही। गेंदबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से हेजलवुड ने 33 रन देकर चार विकेट चटकाए।