---विज्ञापन---

खेल

डेवाल्ड ब्रेविस ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की छक्कों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से 6 छक्के देखने को मिले। इसके चलते अब डेवाल्ड ब्रेविस ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 17, 2025 08:40
dewald brevis-virat kohli
dewald brevis-virat kohli

Australia vs South Africa 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मैच केर्न्स में खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। टी20 फॉर्मेट में लगातार ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 5-0 से हराया था। वहीं तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एकबार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया था। वहीं इस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

ब्रेविस ने तोड़ा कोहली का खास रिकॉर्ड

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की तरफ से कमाल की बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था। इस पूरी सीरीज में डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन शानदार रहा था। वहीं उनके बल्ले से तीन मैचों में 14 छक्के भी निकले।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही अब डेवाल्ड ब्रेविस टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम था। विराट कोहली ने 10 पारियों में 12 छक्के लगाए थे।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मैच

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे। उनकी इस शानदार पारी के चलते मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें:-द हंड्रेड में बना इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, नीता अंबानी की टीम ने मचाया कोहराम

First published on: Aug 17, 2025 08:40 AM

संबंधित खबरें