TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

VHT 2025: ऋषभ पंत की दिल्ली ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, यहां देखें सभी मुकाबलों के रिजल्ट

VHT 2025-26 Results: 29 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का तीसरा राउंड खत्म हो गया. दिल्ली ने सौराष्ट्र को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इससे पहले दिल्ली ने गुजरात और आंध्र प्रदेश को शिकस्त दी थी. इसके अलावा रेलवे झारखंड, यूपी के अलावा मुंबई ने भी शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला अपने नाम किया.

ऋषभ पंत दिल्ली के लिए

VHT 2025-26 Results: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का राउंड 3 खत्म हो गया है. 29 दिसंबर को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत बल्लेबाजी में नाकाम रहें. उन्होंने खासा कमाल नहीं किया. हालांकि प्रियांश आर्य ने दिल्ली के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. दिल्ली ने लगातार तीसरी जीत हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल कर दिया. आइए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 राउंड 3 में खेले गए सभी मुकाबलों के रिजल्ट पर नजर डालते हैं.

सौराष्ट्र ने बनाए थे 320 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 320 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हार्दिक देसाई ने 28 रन बनाए. इसके अलावा विश्वराजसिंह जडेजा ने 104 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली. वहीं, गज्जर समर ने 41 रन बनाए. नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए रुचिट अहीर ने 65 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

---विज्ञापन---

दिल्ली ने 3 विकेट से जीता मुकाबला

321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 45 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली. जबकि तेजस्वी दहिया ने 51 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हर्ष त्यागी ने 45 गेंदों में 49 रन बनाए. जबकि नवदीप सैनी ने 29 गेंदों में 34 रन बनाए. ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 22 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक

यहां देखें सभी मुकाबलों के रिजल्ट

जीतने वाली टीमहारने वाली टीमजीत का अंतर
रेलवे (Railways)सर्विसेज84 रन
उड़ीसा (Odisha)आंध्र प्रदेश6 विकेट
उत्तराखंड (Uttarakhand)पंजाब5 विकेट
मुंबई (Mumbai)छत्तीसगढ़9 विकेट
हिमाचल प्रदेश (HP)महाराष्ट्र7 रन
उत्तर प्रदेश (UP)बड़ौदा54 रन
त्रिपुरा (Tripura)राजस्थान66 रन
झारखंड (Jharkhand)पुडुचेरी133 रन
मध्य प्रदेश (MP)केरल47 रन
बिहार (Bihar)मेघालय8 विकेट
नागालैंड (Nagaland)मिजोरम177 रन
मणिपुर (Manipur)अरुणाचल प्रदेश4 विकेट
विदर्भ (Vidarbha)जम्मू-कश्मीर5 विकेट
असम (Assam)हैदराबाद4 विकेट
कर्नाटक (Karnataka)तमिलनाडु4 विकेट
बंगाल (Bengal)चंडीगढ़6 विकेट
हरियाणा (Haryana)गुजरात26 रन
गोवा (Goa)सिक्किम62 रन
दिल्ली (Delhi)सौराष्ट्र3 विकेट


Topics:

---विज्ञापन---