Deepak Chahar Dhoni Jadeja: आईपीएल के ‘एल क्लासिको’ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तूती बोली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस चेपॉक के मैदान पर पूरे मैच में बैकफुट पर नजर आई। हालांकि, मैच के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां दीपक चाहर बीच मैदान पर अचानक एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा के लिए तालियां बजाने लगा। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि मेगा ऑक्शन में मुंबई ने दीपक के लिए जमकर पैसा बहाया था और उन्हें 9.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
क्यों अचानक तालियां बजाने लगे दीपक?
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में जब रविंद्र जडेजा क्रीज पर आते हैं, तो दीपक ठीक उनके पास खड़े थे। जड्डू को देखकर दीपक अचानक से तालियां बजाने लगे। इसके बाद सीएसके के ऑलराउंडर ने माजाकिया अंदाज में दीपक की तरफ बल्ला भी घुमाया। जडेजा के बाद जब एमएस धोनी भी क्रीज पर आए तो दीपक ने फिर से यही हरकत दोहराई। वह माही के एकदम नजदीक जाकर खड़े हो गए और लगातार तालियां बजाते रहे। हालांकि, धोनी ने दीपक के इस हरकत पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। गौरतलब है कि दीपक पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम का ही हिस्सा थे और उन्हें धोनी का काफी करीबी माना जाता है। आईपीएल में अक्सर ही माही और दीपक को इसी तरह से मस्ती करते हुए पहले भी देखा जा चुका है।
Deepak Chahar encouraging Jadeja and MS Dhoni. 🤣pic.twitter.com/DNCHSaF74s
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 24, 2025
---विज्ञापन---
दीपक ने बल्ले से किया धमाल
चेपॉक के मैदान पर खेले गए मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 155 रन लगाए। टीम की ओर से तिलक वर्मा ने 25 गेंदों पर 31 रन ठोके, तो कप्तान सूर्या ने 29 रन जड़े। अंतिम ओवरों में दीपक चाहर ने बल्ले से रंग जमाया और सिर्फ 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन ठोके। दीपक ने अपनी पारी में 186 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए दो चौके और इतने ही सिक्स जमाए।
चेन्नई ने दर्ज की आसान जीत
156 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 5 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। टीम की तरफ से कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जमकर धमाल मचाया और उन्होंने 26 गेंदों पर 53 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन ठोके। गेंदबाजी में सीएसके की ओर से नूर अहमद ने 4 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि खलील अहमद ने तीन विकेट चटकाए।