---विज्ञापन---

DC vs SRH: हैदराबाद ने 1 तीर से किए 3 शिकार, दिल्ली के साथ-साथ 2 अन्य टीमों की भी डुबोई लुटिया

DC vs SRH IPL 2024 Points Table: सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को उसके ही घर पर हराकर अंकतालिका में खलबली मचा दी है। हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर एक तीर से 3 शिकार कर दिए हैं। कमिंस की सेना ने 2 अन्य टीमों की भी लुटिया डुबो दी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 21, 2024 07:34
Share :
DC vs SRH IPL 2024 Hyderabad won vs Delhi new Points Table 2nd position
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स।

IPL 2024 DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। इस मैच में हैदराबाद का फिर से तूफान आया। खास बात है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद ने इस साल तीसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 263 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिल्ली के खिलाफ भी धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा का तूफान आया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ पावरप्ले में 125 रन जोड़ लिए थे। हैदराबाद ने दिल्ली के सामने जीत के लिए 267 का लक्ष्य रखा था, लेकिन दिल्ली 67 रनों से मैच हार गई। खास बात है कि हैदराबाद ने दिल्ली को हराकर एक तीर से 3 शिकार किए हैं। पैट की सेना ने दिल्ली के साथ-साथ 2 अन्य टीमों की भी लुटिया डुबो दी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- PBKS vs GT Preview: जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी दोनों टीमें, जानें कैसी हो सकती प्लेइंग 11

अंकतालिका में मजबूत हुई हैदराबाद

हैदराबाद अब आसानी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है। अंकतालिका में एसआरएच की स्थिति काफी मजबूत हो चुकी है। इस मैच से पहले हैदराबाद 6 मैचों में से 4 जीत के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब दिल्ली को हराने के बाद 7 मैचों में से 5 जीत के साथ सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हैदराबाद से आगे सिर्फ राजस्थान रॉयल्स है। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स इस मैच से पहले 7 मैचों में से 3 मैच अपने नाम कर छठे स्थान पर थी, अब हैदराबाद के खिलाफ मिली करारी हार के बाद 7वें स्थान पर पहुंच चुकी है। मुंबई इंडियंस दिल्ली से आगे छठे स्थान पर आ चुकी है। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली को तो झटका लगा ही है, इसके साथ-साथ 2 अन्य टीमों को भी करारा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: Dream 11 टीम में इन खिलाड़ियों को करे शामिल, हो सकता है तगड़ा मुनाफा

इन 2 टीमों को दिया करारा झटका

बता दें कि हैदराबाद ने दिल्ली को हराने के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी झटका दे दिया है। केकेआर इस मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर हैदराबाद पहुंच चुकी है। केकेआर अब अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच से पहले 7 मैचों में से 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है। ऐसे में हैदराबाद ने दिल्ली के साथ-साथ केकेआर और सीएसके का भी नुकसान करा दिया है।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन, विश्व कप के लिए 6 विकेटकीपर्स ने ठोका दावा

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Apr 21, 2024 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें