---विज्ञापन---

IND vs AUS: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दिग्गज ने लिया संन्यास से यू टर्न, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास से यू टर्न लिया है। इस खिलाड़ी ने अपनी उपलब्धता स्पष्ट की है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Oct 22, 2024 16:25
Share :

David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। हालांकि इस सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर ने संन्यास से यू टर्न ले लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलकर संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन अब आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले वॉर्नर ने संन्यास से यू टर्न लिया है।

सिडनी में खेला था आखिरी मुकाबला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2024 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इस मैच के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले वॉर्नर ने खुद को उपलब्ध कर लिया है।

---विज्ञापन---

क्यों इस बार खास है बॉर्डर गावस्कर?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी इस भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए अहम है। क्योंकि दोनों ही टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की प्रबल दावेदार हैं। इसलिए सीरीज कांटे की होने वाली है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 भी दोनें देशों के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को कंगारुओं के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

कब से शुरू है सीरीज?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाना है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को खेला जाएगा। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा है करियर

ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैच में 44.59 की औसत के साथ 8787 रन बनाए हैं। इसके अलावा 161 वनडे मुकाबले में उन्होंने 45.30 की औसत के साथ 6932 रन बनाए हैं। वहीं 110 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 33.43 की औसत के साथ 3277 रनों को अपने नाम किया है। टेस्ट में उन्होंने 26 शतक के अलावा, वनडे में 22 शतक अपने नाम किए हैं, जबकि टी-20 में दिग्गज खिलाड़ी के नाम 1 शतक दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत को हराने के बाद भी टेंशन में न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेगा दिग्गज खिलाड़ी

 

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Oct 22, 2024 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें