---विज्ञापन---

खेल

धाकड़ खिलाड़ी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, हटाया गया बैन

Cricket Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस खिलाड़ी पर साल 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आजीवन बैन लगा दिया था। ये बैन उनकी कप्तानी पर लगा था, यानी ये खिलाड़ी कभी टीम की कमान नहीं संभाल सकता था।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Oct 25, 2024 08:01
Cricket Australia
Cricket Australia

Cricket Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। इस खिलाड़ी पर साल 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आजीवन बैन लगा दिया था। ये बैन उनकी कप्तानी पर लगा था, यानी ये खिलाड़ी कभी टीम की कमान नहीं संभाल सकता था। लेकिन अब इस खिलाड़ी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुशखबरी दी है। अब ये खिलाड़ी कप्तानी करता हुआ भी दिखाई दे सकता है।

डेविड वॉर्नर से हटा बैन

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में डेविड वॉर्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था। जिसको बाद में वॉर्नर ने भी कबूला था। इसी के चलते ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी पर कप्तानी नहीं करने का आजीवन बैन लगा दिया था।

---विज्ञापन---

लेकिन अब डेविड वॉर्नर के ऊपर से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये आजीवन प्रतिबंध हटा दिया है। ग्रेग चैपल और केन विलियमसन की मौजूदगी वाले तीन सदस्यीय स्वतंत्र समीक्षा पैनल ने यह फैसला लिया। सदस्य पैनल ने फैसला किया कि खिलाड़ी ने उन सभी शर्तों को पूरा किया है जो उसके प्रतिबंध को हटाने के लिए आवश्यक थीं।

ये भी पढ़ें:- T20 Emerging Asia Cup: सेमीफाइनल की भिड़ंत का फ्री में यहां ले ‘मजा’, भारत की जीत पर नजर

अब इस टीम की कर सकते हैं कप्तानी

बैन हटने के बाद अब डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग के नए सीजन में कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है। बिग बैश लीग के नए सीजन से पहले अटकलें लगाई जा रही है कि वॉर्नर सिडनी थंडर की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। बता दें, डेविड वॉर्नर कई बार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपील करते आ रहे थे कि उनके ऊपर से बैन हटा लिया जाए। जिसपर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया काफी विचार करके ये बड़ा फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पुणे टेस्ट पर मौसम का ताजा अपडटे, क्या दूसरे दिन बढ़त हासिल करेगा भारत?

First published on: Oct 25, 2024 07:53 AM

संबंधित खबरें