Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे किस टीम को फाइनल में सपोर्ट करेंगे?
न्यूजीलैंड को सपोर्ट करेंगे डेविड मिलर
बीत दिन चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में डेविड मिलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। इस मैच में मिलर ने महज 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था।
ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का किसी भी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक था, लेकिन मिलर अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। वहीं मैच के बाद डेविड मिलर ने कहा कि “मैं आपके साथ ईमानदार रहूंगा। मुझे लगता है कि मैं न्यूजीलैंड का समर्थन करूंगा।”
DAVID MILLER ON THE CT FINAL. 🗣️
---विज्ञापन---“I’ll be honest with you, I think I’ll be supporting New Zealand”. pic.twitter.com/lsZLCJ2JyA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल रद्द होने पर कौन बनेगा चैम्पियन? क्या कहता है ICC का नियम
आईसीसी पर भी उठाया सवाल
सेमीफाइनल में मिली हार के बाद डेविड मिलर का दर्द भी छलका। वहीं हार के लिए मिलर ने कहीं न कहीं टीम इंडिया के दुबई में खेलने को लेकर आईसीसी पर सवाल उठाया। मिलर ने कहा कि “यह केवल एक 1 और 40 मिनट की उड़ान थी, लेकिन हमें ऐसा करना पड़ा। हम शाम 4 बजे दुबई पहुंचे और अगले दिन और सुबह 7.30 बजे हमें वापस आना पड़ा। यह अच्छा नहीं है। ऐसा नहीं है कि हमने 5 घंटे की उड़ान भरी और हमारे पास ठीक होने और स्वस्थ होने के लिए पर्याप्त समय था। लेकिन फिर भी यह सही नहीं था।”
– Lost 2014 T20 World Cup Semi Final.
– Lost 2015 World Cup Semi Final.
– Lost 2023 World Cup Semi Final.
– Lost 2024 T20 World Cup Final.
– Lost 2025 CT Semi Final.HEARTBREAKS FOR SOUTH AFRICA. 💔 pic.twitter.com/UNcdRjAstL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: हार के बाद साउथ अफ्रीका टीम के हेड कोच का बड़ा बयान, पिच को लेकर कही ये बात