---विज्ञापन---

खेल

‘मेरा करियर बर्बाद हो गया…’ पूर्व क्रिकेटर ने लगाया भेदभाव का बड़ा आरोप

Danish Kaneria: पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान में उनके साथ हुए भेदभाव को अपने बर्बाद करियर का कारण बताया है। एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान दानिश का बयान सामने आया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 13, 2025 07:06
Danish Kaneria
Danish Kaneria

Danish Kaneria: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधते रहते हैं। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा का मुद्दा अक्सर दानिश कनेरिया को उठाते हुए देखा जाता है। साथ ही अब पूर्व क्रिकेटर ने अपने करियर को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान में उनके साथ काफी भेदभाव हुआ, जिससे उनका क्रिकेटर करियर भी बर्बाद हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दानिश कनेरिया दूसरे हिंदू क्रिकेटर थे।

दानिश ने किया भेदभाव का सामना

दानिश कनेरिया ने एक कार्यक्रम के दौरान एएनआई से बातचीत करते हुए बताया “पाकिस्तान में मैंने काफी भेदभाव का सामना किया है। जिससे मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान में समान मूल्य और सम्मान कभी नहीं मिला। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों ने भेदभाव के खिलाफ बात की और बताया कि पाकिस्तान में उनके साथ कैसा व्यवहार हुआ। हमारा उद्देश्य लोगों के दुखों और पाकिस्तान में मौजूद समस्याओं के बारे में जागरुकता फैलाना है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है RCB की प्लेइंग इलेवन, 2 कंगारू खिलाड़ियों को मौका!

दानिश कनेरिया का करियर

दानिश कनेरिया ने 2000 से साल 2010 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले थे। 61 टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 261 विकेट हासिल किए थे, इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 77 रन देकर 7 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए थे। वहीं, 18 वनडे मैचों में गेंदबाजी करते हुए दानिश ने 15 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के विश्व कप 2027 खेलने पर आया बड़ा अपडेट, मदद के लिए तैयार हुआ ये कोच!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 13, 2025 06:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें