Champions Trophy 2025: विराट कोहली की एक और करिश्माई पारी के दम पर भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। टीम एक समय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आउट होने के बाद मुसीबत में नजर आ रही थी, लेकिन विराट ने पहले श्रेयस अय्यर और इसके बाद अक्षर पटेल और केएल राहुल के साथ छोटी-छोटी साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। टीम की इस धांसू जीत के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने ‘दुबई एडवांटेज’ का आरोप लगाने वालों को आड़े हाथों लिया है।
बता दें कि कई खिलाड़ियों, पूर्व क्रिकेटरों, विशेषज्ञों और क्रिकेट पंडितों ने भारत पर अपने सभी मैच सिर्फ एक ही जगह खेलने का अनुचित लाभ उठाने का आरोप लगाया है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद गंभीर ने इन्हीं आलोचकों की क्लास लगाई है।
Gambhir said “There is no undue advantage for India playing in Dubai – This venue is as neutral for us as it is for the others – We haven’t even practised once at this ground as of now – We practised at the ICC Academy”. [RevSportz] pic.twitter.com/4C98RgqB1F
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 4, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: CT 2025: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, न धोनी और न ही विराट कर पाए थे ये कारनामा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गंभीर ने बताया कि टीम आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस कर रही थी, न कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में, जहां मैच खेले जा रहे थे। गंभीर ने पूछा कि भारत के पास क्या फायदा है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि उनमें से कुछ हमेशा शिकायत करने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हें बड़ा होने की जरूरत है। गंभीर ने कहा, ‘क्या यह अनुचित लाभ है? हम आईसीसी अकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं, जहां की कंडीशंस यहां के स्टेडियम से अलग हैं। कुछ लोग हमेशा शिकायत करते रहते हैं, उन्हें मैच्योर होने की जरूरत है।’
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने भी बताया था कि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने के बावजूद घरेलू मैदान पर खेलने का कोई फायदा क्यों नहीं मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, ‘देखिए, हमने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें पिच का नेचर एक जैसा था। लेकिन तीनों ही मैचों में पिच ने अलग-अलग व्यवहार किया है। आज हमने देखा कि जब बॉलर नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे, तो पिच थोड़ी स्विंग कर रही थी। हमने पहले दो मैचों में ऐसा नहीं देखा था, जब हमारे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे। शाम को हवा थोड़ी ठंडी होती है। इसलिए, जाहिर तौर पर स्विंग की बहुत संभावना है। हम यह जानते हैं। लेकिन हमने जो तीन मैच खेले हैं, उनमें चार या पांच पिचें हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए हर पिच का नेचर अलग होता है। हमें नहीं पता कि मैच कौन सी विकेट पर खेला जाएगा।’
यह भी पढ़ें: CT 2025: सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान, कहां हुई कंगारू टीम से चूक?