Mustafizur Rahman BAN vs AFG: चेन्नई सुपर किंग्स ने हाल ही में अपने रिटेंशन लिस्ट जारी की थी। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई ने पिछले सीजन टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया है। सीएसके से रिलीज होने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में फास्ट बॉलर अफगानी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा और उन्होंने चार विकेट अपनी झोली में डाले।
मुस्ताफिजुर का धांसू प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में कहर बनकर टूटे। मुस्ताफिजुर ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया। बांग्लादेश के फास्ट बॉलर ने रहमत शाह को महज 2 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। मुस्ताफिजुर का दूसरा शिकार सेदिकुल्लाह अटल बने, जो 21 रन बनाने के बाद विकेटों के सामने पाए गए। उमरजई को मुस्ताफिजुर ने बिना खाता खोले चलते किया।
6th 4 wicket haul for Mustafizur Rahman in ODIs#BANvAFg #AFGvBAN pic.twitter.com/KyStXPhpx5
— Cricket97 (@cricket97bd) November 6, 2024
---विज्ञापन---
Bangladesh vs Afghanistan | 1st ODI | Sharjah
Bangladesh need 236 Runs to Win#BCB | #Cricket | #BANvAFG pic.twitter.com/gtS4l17fX2— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) November 6, 2024
अफगानिस्तान की पारी को संवारने में जुटे हशमतुल्लाह शाहिदी फास्ट बॉलर का चौथा शिकार बने। मुस्ताफिजुर ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। मुस्ताफिजुर को दूसरे छोर से तस्कीन अहमद का भी अच्छा साथ मिला और उन्होंने भी 4 विकेट अपने नाम किए। मुस्ताफिजुर और तस्कीन अहमद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 235 रन बनाकर ढेर हो गई।
IPL में दमदार रहा था प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए मुस्ताफिजुर रहमान का प्रदर्शन दमदार रहा था। 9 मैचों में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज ने 14 विकेट निकाले थे। पिछले सीजन 29 रन देकर चार विकेट मुस्ताफिजुर का बेस्ट प्रदर्शन रहा था। मुस्ताफिजुर की गिनती टी-20 के बेस्ट गेंदबाजों की जाती है। सउदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में भी मुस्ताफिजुर के नाम पर बड़ी बोली लग सकती है। मुस्ताफिजुर चेन्नई से पहले राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं।