Yuvraj Singh: टीम इंडिया को कई आईसीसी टूर्नामेंट जिताने वाले दिग्गज युवराज सिंह संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं. खासकर पंजाब के युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने के लिए युवराज अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. जिसके कारण ही आज के समय में शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. वहीं अभिषेक शर्मा भी 1 साल के अंदर टीम इंडिया के सुपरस्टार बन गए हैं. अब 2 और युवा खिलाड़ियों को सिक्सर किंग अभ्यास करा रहे हैं.
युवराज सिंह युवा खिलाड़ियों पर कर रहे हैं मेहनत
संन्यास के बाद युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए भविष्य के स्टार्स तैयार करना शुरू कर दिया. युवी ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ मेहनत करना शुरू किया. जिसके बाद शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह मिली. आज के समय में गिल भारत के टेस्ट कप्तान हैं. वहीं इसके साथ ही वो वनडे और टी20 फॉर्मेट में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अभिषेक शर्मा भी अब टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़े हीरो बन गए हैं. वहीं जल्द ही उन्हें वनडे टीम में भी मौका मिल सकता है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाद अब दिल्ली के प्रियांश आर्या और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह को युवराज सिंह के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया है. दोनों खिलाड़ी आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.
Yuvraj Singh with Priyansh Arya and Prabhsimran Singh. pic.twitter.com/d7Ix1dbFgb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 24, 2025
प्रियांश-प्रभसिमरन पर है सभी की नजरें
आईपीएल में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह साथ में पंजाब किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2025 में दोनों ही युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब युवराज सिंह का साथ मिलने से इनकी बल्लेबाजी में और ज्यादा सुधार होगा. दोनों खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और आईपीएल 2026 में कमाल का प्रदर्शन करके टीम इंडिया के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं. इसक अलावा दोनों युवा खिलाड़ी वनडे और टेस्ट टीम में भी जगह बनाने पर अपनी नजर रखेंगे.
ये भी पढ़ें: 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा धमाका, तोड़ा उन्मुत चंद का वर्ल्ड रिकॉर्ड