---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘कोई खेल से बड़ा नहीं है’, योगराज सिंह ने विराट-रोहित को सुनाई खरी-खरी, BCCI को भी दे डाली नसीहत!

विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। इसी बीच उन्होंने BCCI को भी एक अहम सलाह दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 9, 2025 14:17
Yograj Singh, Virat Kohli, Rohit Sharma
रोहित-विराट की हुई आलोचना

Yograj Singh Angry Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल प्लेयर्स में शामिल हैं। दोनों ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी वापसी पक्की लग रही है। इसके पहले योगराज सिंह ने दोनों ही खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है। इसी बीच उन्होंने बीसीसीआई को भी सलाह दे दी।

विराट कोहली-रोहित शर्मा की हुई आलोचना

योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा से कोई सवाल नहीं करता है। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। उन्होंने BCCI को नसीहत दी और कहा कि उन्हें बड़े खिलाड़ियों से साफ भाषा में समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी महान खिलाड़ी हैं। मैं यही बोलूंगा कि 5 बजे उठिए और ट्रेनिंग कीजिए। कोई भी खेल से बड़ा नहीं है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में आउट हो रहे थे। कोई विराट से बात करके बताता क्यों नहीं कि वो गलत खेल रहे थे? कौन रोहित को बोलेगा कि 5 बजे 10 किलोमीटर की रनिंग कीजिए? मैं बोल सकता हूं। कोई भी खेल से बड़ा नहीं है और आपको हमेशा परफॉर्म करना पड़ेगा।’

---विज्ञापन---

विराट-रोहित कब करेंगे मैदान पर वापसी?

विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कह चुके हैं। वो सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। अक्टूबर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इसी बीच तीन वनडे और 5 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना तय है।

---विज्ञापन---

भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज का शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
19 अक्टूबर 2025पहला ODIपर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर 2025दूसरा ODIएडिलेड ओवल, एडिलेड
25 अक्टूबर 2025तीसरा ODIसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अचानक फैसला लेकर दिया झटका

First published on: Sep 09, 2025 02:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.