---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender: साल 2025 में वनडे का बॉलिंग किंग कौन? टॉप 10 में एक भी भारतीय का नाम नहीं

Most Wickets in ODI 2025: भले ही टी-20 का क्रेज आज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, लेकिन वनडे में गेंदबाजों ने रोमांच पैदा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. आइए जानते हैं कि 2025 में इस फॉर्मेट में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 24, 2025 17:14
Rohit Sharma Matt Henry

Most Wickets in ODI 2025: वनडे क्रिकेट में इस साल कई बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली, आईसीसी के फुल मेंबर नेशंस के अलावा एसोसिएट देशों के बॉलर्स ने पिच पर अपनी परफॉर्मेंस से छाप छोड़ी. हालांकि दुख की बात ये है कि पहले 10 की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है. टीम इंडिया की तरफ से पिछले 12 महीनों में हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 20 विकेट हासिल किए और 12वें नंबर पर जगह बनाई. आइए जानते हैं कि 2025 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 बॉलर्स कौन-कौन से हैं.

2025 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले बॉलर्स

1. मैट हेनरी (31 विकेट)

न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 13 मैचों में 31 विकेट लिए, 111.3 ओवर गेंदबाजी की और 576 रन दिए. हेनरी का बॉलिंग एवरेज 18.58 और इकॉनमी रेट 5.16 रहा. उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 5/42 रही, जो साल भर उनकी मैच विंनिंग परफॉर्मेंस को दिखाता है.

---विज्ञापन---

2. बर्नार्ड शॉल्ट्ज (30 विकेट)

नामीबिया के बर्नार्ड शॉल्ट्ज का साल शानदार रहा, उन्होंने सिर्फ 11 मैचों में 30 विकेट लिए. उन्होंने 100 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 310 रन दिए, जिससे उनका एवरेज 10.33 और इकॉनमी रेट 3.10 रहा. उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 5/22 रहा, जिससे वो 2025 के सबसे किफायती और इफेक्टिव गेंदबाजों में से एक बन गए.

3. आदिल राशिद (30 विकेट)

इंग्लैंड के लेग-स्पिनर आदिल राशिद ने भी इस साल 30 विकेट लिए, लेकिन 15 मैचों में. उन्होंने 120.4 ओवर गेंदबाजी की और 709 रन दिए, उनका बॉलिंग एवरेज 23.63 और इकॉनमी रेट 5.87 रहा. राशिद की बेस्ट परफॉर्मेंस 4/63 रही, जो इंग्लैंड के स्ट्राइक स्पिनर के तौर पर उनकी कंसिस्टेंसी को दिखाता है.

---विज्ञापन---

4. जेडन सील्स (27 विकेट)

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स का साल अच्छा रहा, उन्होंने 12 मैचों में 27 विकेट लिए. उन्होंने 85.1 ओवर गेंदबाजी की और 490 रन दिए, उनका बॉलिंग एवरेज 18.14 और इकॉनमी रेट 5.75 रहा. उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 6/18 रहा.

5. मिशेल सेंटनर (17 विकेट)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर ने 2025 में 17 मैचों में 25 विकेट लिए. उन्होंने 146.4 ओवर गेंदबाजी की और 671 रन दिए, उनका बॉलिंग एवरेज 26.84 और इकॉनमी रेट 4.57 रहा. उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 3/41 रही, जो एक भरोसेमंद किफायती गेंदबाज के तौर पर उनके रोल को दिखाता है.

6. हरमीत सिंह (23 विकेट)

अमेरिका के स्पिनर हरमीत सिंह ने 12 मैचों में 23 विकेट लेकर काफी इम्प्रेस किया. उन्होंने 98.1 ओवर फेंके, 373 रन दिए, और साल का अंत 16.21 की बॉलिंग औसत और 3.79 की इकॉनमी रेट के साथ किया. उनका बेस्ट फिगर 6/27 ने बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त करने की उनकी क्षमता को दिखाया.

    7. असिथा फर्नांडो (23 विकेट)

    श्रीलंका के एएम फर्नांडो ने 12 मैचों में 23 विकेट लिए, 87.2 ओवर फेंके और 490 रन दिए. उन्होंने 21.30 की बॉलिंग औसत और 5.61 की इकॉनमी रेट दर्ज की. साल के दौरान उनकी बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/35 थी.

    8. शकील अहमद (22 विकेट)

    ओमान के गेंदबाज शकील अहमद ने 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, सिर्फ 8 मैचों में 22 विकेट लिए. उन्होंने 75.4 ओवर फेंके और 249 रन दिए, जिससे 11.31 का बेहतरीन बॉलिंग औसत और 3.29 का इकॉनमी रेट रहा. उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 4/25 के आंकड़ों के साथ आया.

    9. जैकब डफी (21 विकेट)

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी ने साल के दौरान 11 मैचों में 21 विकेट लिए. उन्होंने 82.4 ओवर फेंके और 451 रन दिए, जिससे उनका बॉलिंग औसत 21.47 और इकॉनमी रेट 5.45 रहा. उनकी 3/35 थे.

    10. सौरभ नेत्रावलकर (20 विकेट)

    USA के कप्तान सौरभ नेत्रावलकर ने 11 मैचों में 20 विकेट लेकर टॉप टेन में जगह बनाई. उन्होंने 92.4 ओवर फेंके, 328 रन दिए, और 16.40 के शानदार बॉलिंग औसत और 3.53 की इकॉनमी रेट के साथ साल का अंत किया. 2025 में उनका बेस्ट फिगर 4/33 थे.

    First published on: Dec 24, 2025 05:14 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.