---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: आईपीएल सीजन 18 में इन 10 खिलाड़ियों ने मचाया था तहलका, RCB के 3 खिलाड़ी हैं शामिल 

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी. जिसके लिए इस सीजन को लंबे समय तक याद किया जाएगा. हालांकि इसके अलावा इस सीजन बहुत सारे खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब साल 2025 का अंत हो रहा है, ऐसे समय में इस साल आईपीएल 2025 के टॉप परफॉर्मर के बारे में चर्चा हो रही है. इन 10 खिलाड़ियों का सीजन 18 में जलवा रहा.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 21, 2025 22:19
IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने बल्ले से तहलका मचाया तो वहीं कुछ ने गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन किया. कुछ ने बल्ले के साथ ही साथ अपनी कप्तानी से भी फैंस का जीत लिया. ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. इस लिस्ट में चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3 सुपरस्टार खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं उपविजेता पंजाब किंग्स का सिर्फ एक खिलाड़ी ही लिस्ट में है. 

साई सुदर्शन 

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 15 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.17 का रहा है. सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक जाने में बहुत हेल्प किया. सुदर्शन ने इस सीजन सबसे ज्यादा 88 चौके जड़े थे. साई को ऑरेंज कैप भी मिली थी. 

---विज्ञापन---

प्रसिद्ध कृष्णा 

टाइटंस के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2025 में 15 मैचों में 19.52 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किया. कृष्णा का इस दौरान इकॉनमी रेट 8.27 की रही थी. कृष्णा को जब भी गेंदबाजी मिली, उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट निकाल कर दिया. जिसके कारण ही वो पर्पल कैप भी जीते थे. 

सूर्यकुमार यादव 

मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की शानदार औसत से 717 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट 167.92 का रहा था. मुंबई की टीम ने इस सीजन क्वालिफायर 2 तक का सफर तय किया था. 

---विज्ञापन---

नूर अहमद 

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज नूर अहमद ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 14 मैचों में 17 की औसत से 24 विकेट हासिल किया. अहमद की इकॉनमी रेट 8.16 की ही रही. हालांकि उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही. अहमद को दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिल सका. 

रजत पाटीदार 

आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रजत पाटीदार के बिना ये लिस्ट पूरी नहीं हो सकती है. पाटीदार ने बल्ले के साथ 15 मैचों में 143.77 की स्ट्राइक रेट से 312 रन ही बनाए, लेकिन कप्तानी से उन्होंने सभी को अपना फैन बना लिया. पाटीदार ने जिस अंदाज में फील्ड सेट किया और गेंदबाजों को सही समय में ओवर दिया. उसकी वजह से भी आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी. 

श्रेयस अय्यर  

पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए. इस दौरान अय्यर का स्ट्राइक रेट 175.07 का रहा था. अय्यर ने इस सीजन 39 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी के साथ ही साथ शानदार कप्तानी भी की. जिसके कारण ही पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल में 11 सालों के बाद फाइनल में जगह बनाई. 

जोश हेजलवुड  

चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे सफल गेंदबाज जोश हेजलवुड रहे. हेजलवुड ने 12 मैचों में 17.55 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किया. हेजलवुड की इकॉनमी रेट 8.77 की रही थी. हेजलवुड ने भी अहम मौकों पर विकेट लेकर अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनने में मदद की. फाइनल में भी हेजलवुड का जादू चला था. 

विराट कोहली 

सुपरस्टार विराट कोहली ने इस साल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 15 मैचों में 54.75 की औसत से 657 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 144.71 का रहा है. कोहली ने लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी है. जिसके कारण ही उनकी टीम पहली बार चैंपियन बन सकी. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: क्रिकेट के अलावा भारत के लिए अन्य खेलों में भी आई कई खुशखबरी, पढ़ें टॉप 10 Good News

ट्रेंट बोल्ट 

मुंबई इंडियंस टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया. बोल्ट ने 16 मैचों में 23.50 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किया. बोल्ट की इकॉनमी रेट 8.96 की रही थी. अहम ओवरों में वो मुंबई के सबसे अहम गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह का भी बोल्ट ने डेथ ओवरों में भी साथ दिया. 

शुभमन गिल 

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी इस साल बल्ले से तहलका मचाया. गिल ने 15 मैचों में 50 की औसत से 650 रन बनाए. गिल का स्ट्राइक रेट 155.88 का रहा था. पूरे टूर्नामेंट उन्होंने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तानी में भी गिल ने फैंस और बीसीसीआई दोनों का ही दिल जीता. गिल की टीम एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी. 

ये भी पढ़ें: Shardul Thakur के घर आया नन्हा मेहमान, इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बने पिता 

First published on: Dec 21, 2025 10:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.