Indian Sports: भारत अब खेल की दुनिया में तेजी से उभर रहा है. हॉकी में भारत का दबदबा दोबारा से नजर आने लगा है. वहीं जेवलिन थ्रो में भी पिछले कुछ सालों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. निशानेबाजी, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें बढ़ी हैं. इस साल भारत सरकार के अच्छे कामों की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भी मिल गई है. इसके अलावा खेलो इंडिया की वजह से भारतीय एथलीट को मदद मिल रहा है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मिल गई मेजबानी
भारत सरकार के सफल प्रयासों की वजह से ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत को मिल गई है. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने से भारतीय एथलीटों का भी उत्साह बढ़ेगा. मेजबानी मिलने के कारण सभी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट को लक्ष्य बनाकर भी खिलाड़ी अपनी तैयारी शुरू करेंगे. इस टूर्नामेंट के मिलने से अब भारत का दावा ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर भी मजबूत होगा. जिसके लिए भी भारत ने बिड की है. अहमदाबाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी कर रहा है. वहीं ओलंपिक 2036 के लिए भी यही शहर सबसे आगे रहेगा. इस टूर्नामेंट के मिलने से भारत को वैश्विक स्तर पर भी मान्यता मिलेगी.
Historic announcement !
— Anklav Nagarpalika (@AnklavNp) December 26, 2025
Ahmedabad is officially selected to host the Commonwealth Games 2030.
A testament to our vision and world-class infrastructure.#cwg2030inbharat #CommonwealthGames#Ahmedabad pic.twitter.com/VmgkkccBf7
खेलो इंडिया से एथलीटों को मिला उत्साह
सरकार के खेलों इंडिया प्रोग्राम से जमीनी स्तर पर खेलों को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है. नई प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है. उन्हें पोडियम तक पहुंचाने के लिए शानदार सिस्टम बना है. भारतीय खिलाड़ियों को अब आगे बढ़ने का सिस्टम मिला है. भारत को अब इस सिस्टम का फायदा मिलना भी शुरू हो गया है. भारत में अब खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का भी बहुत तेजी से विकास हुआ है. विश्व स्तरीय स्टेडियम बनेंगे और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे. फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2026 और ओलंपिक 2028 की तैयारी में लगे हुए हैं. कुछ खिलाड़ी फिलहाल क्वालिफिकेशन की जंग में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: चोकर्स से चैंपियन तक…साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कैसे बदली 2025 में दशकों की कहानी?
हॉकी में भी भारत को मिले 2 बड़े इवेंट
इस साल भारत ने हॉकी में भी 2 इवेंट होस्ट किया है. जिसमें पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 और एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 भी शामिल है. पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने ट्रॉफी भी उठाई. इसके अलावा इस साल नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम से टूर्नामेंट भी हुआ. जिसके कारण ही फैंस की उम्मीदें अब और बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: भारतीय बल्लेबाजों के आगे पस्त हुई श्रीलंकाई टीम, लगातार चौथे मुकाबले में मिली शानदार जीत










