---विज्ञापन---

क्रिकेट

Year Ender 2025: ‘खेलो इंडिया से कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी तक… भारत सरकार की बदौलत क्यों खेलों के लिए क्रांतिकारी माना जा रहा ये साल?

Indian Sports: क्रिकेट के खेल में भारत का दबदबा पिछले 15 से 20 सालों से नजर आ रहा है, लेकिन सभी खेलों में ऐसा नहीं रहा है. धीरे-धीरे अन्य खेलों में भी भारत का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है. साल 2025 में भारत सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए जिससे खेल की दुनिया में बड़ा बदलाव कहा जा सकता है. भारतीय एथलीट इस साल को बड़े बदलाव के तौर पर देख सकते हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 28, 2025 23:50
Indian Sports in 2025
Indian Sports in 2025

Indian Sports: भारत अब खेल की दुनिया में तेजी से उभर रहा है. हॉकी में भारत का दबदबा दोबारा से नजर आने लगा है. वहीं जेवलिन थ्रो में भी पिछले कुछ सालों में बड़ा उछाल देखने को मिला है. निशानेबाजी, तीरंदाजी और मुक्केबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों से उम्मीदें बढ़ी हैं. इस साल भारत सरकार के अच्छे कामों की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भी मिल गई है. इसके अलावा खेलो इंडिया की वजह से भारतीय एथलीट को मदद मिल रहा है. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मिल गई मेजबानी 

भारत सरकार के सफल प्रयासों की वजह से ही कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत को मिल गई है. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने से भारतीय एथलीटों का भी उत्साह बढ़ेगा. मेजबानी मिलने के कारण सभी खेलों में भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलेगा. ऐसे में इस टूर्नामेंट को लक्ष्य बनाकर भी खिलाड़ी अपनी तैयारी शुरू करेंगे. इस टूर्नामेंट के मिलने से अब भारत का दावा ओलंपिक 2036 की मेजबानी पर भी मजबूत होगा. जिसके लिए भी भारत ने बिड की है. अहमदाबाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी कर रहा है. वहीं ओलंपिक 2036 के लिए भी यही शहर सबसे आगे रहेगा. इस टूर्नामेंट के मिलने से भारत को वैश्विक स्तर पर भी मान्यता मिलेगी. 

---विज्ञापन---

खेलो इंडिया से एथलीटों को मिला उत्साह 

सरकार के खेलों इंडिया प्रोग्राम से जमीनी स्तर पर खेलों को बहुत ज्यादा बढ़ावा मिल रहा है. नई प्रतिभाओं को पहचान मिल रही है. उन्हें पोडियम तक पहुंचाने के लिए शानदार सिस्टम बना है. भारतीय खिलाड़ियों को अब आगे बढ़ने का सिस्टम मिला है. भारत को अब इस सिस्टम का फायदा मिलना भी शुरू हो गया है. भारत में अब खेल सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का भी बहुत तेजी से विकास हुआ है. विश्व स्तरीय स्टेडियम बनेंगे और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे. फिलहाल सभी भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम्स 2026 और ओलंपिक 2028 की तैयारी में लगे हुए हैं. कुछ खिलाड़ी फिलहाल क्वालिफिकेशन की जंग में लगे हुए हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: चोकर्स से चैंपियन तक…साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने कैसे बदली 2025 में दशकों की कहानी?

हॉकी में भी भारत को मिले 2 बड़े इवेंट 

इस साल भारत ने हॉकी में भी 2 इवेंट होस्ट किया है. जिसमें पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 और एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 भी शामिल है. पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने ट्रॉफी भी उठाई. इसके अलावा इस साल नीरज चोपड़ा क्लासिक नाम से टूर्नामेंट भी हुआ. जिसके कारण ही फैंस की उम्मीदें अब और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: IND W vs SL W: भारतीय बल्लेबाजों के आगे पस्त हुई श्रीलंकाई टीम, लगातार चौथे मुकाबले में मिली शानदार जीत

First published on: Dec 28, 2025 11:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.