Yashasvi Jaiswal: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल पूरे दिन अपनी शानदार बैटिंग से छाए रहे. यशस्वी के आगे वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाज पानी मांगते हुए नजर आए. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ने 173 रन ठोक डाले हैं.
यशस्वी ने शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और एक से बढ़कर एक दमदार शॉट खेले. शतक पूरा करने के बाद यशस्वी संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया. यशस्वी ने विराट कोहली के घर में वो कारनामा कर डाला, जो भारत की ओर से सिर्फ विराट ही कर सके हैं.
कोहली के घर में यशस्वी का जलवा
दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरा मौका रहा जब यशस्वी ने मैच के पहले ही दिन 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इससे पहले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भी उन्होंने यही कारनामा करके दिखाया था. टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए यशस्वी से पहले यह उपलब्धि सिर्फ विराट कोहली के नाम है. कोहली ने भी टेस्ट के पहले दिन दो बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली है.
𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐢𝐬𝐞 𝐌𝐢𝐫𝐫𝐨𝐫𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐢𝐠𝐧. 🔥
Yashasvi matches Virat’s rare feat of 1️⃣5️⃣0️⃣+ on Day 1️⃣ of a Test, twice in India. Both brought this up in the same venues, Vizag & Delhi! 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #INDvWI pic.twitter.com/9nzcexKOfz---विज्ञापन---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 10, 2025
दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 253 गेंदों का सामना करते हुए 173 रन ठोक चुके हैं. आमतौर पर सिक्स की बौछार करने वाले सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस इनिंग में सिर्फ 22 चौके जमाए हैं. टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी की निगाहें दोहरे शतक पर जरूर होंगी.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे शुभमन गिल! बीच मैदान विकेटकीपर से हुई जोरदार टक्कर
सर डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में शामिल
24 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी ने यह पांचवीं बार 150 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में यशस्वी से आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन हैं. यशस्वी 23 साल की उम्र में एशिया क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
—विज्ञापन—
ये भी पढ़ें: IND vs WI: शतक से चूके, लेकिन दिल जीत ले गए साई सुदर्शन, सोशल मीडिया पर फैन्स कर रहे धांसू पारी की खूब तारीफ
ब्रैडमैन ने 24 की उम्र से पहले 8 बार 150 प्लस की पारी खेली थी. यशस्वी ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी जमाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उन्होंने साई सुदर्शन संग मिलकर 193 रन जोड़े. कप्तान गिल के साथ भी यशस्वी तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप जमाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.