---विज्ञापन---

क्रिकेट

Highlights | WPL Mega Auction 2026 Updates: दीप्ति शर्मा रहीं सबसे महंगी खिलाड़ी, एलिसा हीली समेत कई स्टार प्लेयर्स को नहीं मिला खरीदार

WPL Mega Auction 2026 Live Updates: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में कई प्लेयर्स की किस्मत खुली. दीप्ति शर्मा ऑक्शन में बिकने वालीं सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, तो शिखा पांडे पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई. दीप्ति के लिए यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च कर डाले, तो अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीदा.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 27, 2025 21:33
Deepti Sharma

Women Premier League 2026 Mega Auction Highlights विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में कई प्लेयर्स की किस्मत खुली. दीप्ति शर्मा ऑक्शन में बिकने वालीं सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, तो शिखा पांडे पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई. दीप्ति के लिए यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च कर डाले, तो अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ में खरीदा.

ये भी पढ़ें: WPL 2026 Auction: इन पांच प्लेयर्स पर हुई करोड़ों की बरसात, दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी

---विज्ञापन---

हालांकि, कई स्टार प्लेयर्स को ऑक्शन में खरीदार तक नहीं मिल सका. इस लिस्ट में एलिसा हीली, एलेना किंग और एमी जोन्स का भी नाम शामिल रहा.

ये भी पढ़ें: RCB के लिए खेलेगी वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी! रफ्तार से बरपाती है कहर

---विज्ञापन---

20:49 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: प्रतिका को मिला खरीदार

प्रतिका रावल यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. यूपी ने प्रतिका को 50 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है.

20:10 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: प्रतिका रावल अनसोल्ड

वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वालीं प्रतिका रावल को ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिल सका है. वहीं, यास्तिका भाटिया इस बार गुजरात की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी.

19:20 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: गुजरात की हुईं अनुष्का

अनुष्का शर्मा गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. आरसीबी आखिरी बोली नहीं जीत सकी।

19:14 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: वेयरहम को मिला गुजरात का साथ

जॉर्जिया वेयरहम महिला प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. वेयरहम के लिए आरसीबी ने भी जमकर बोली लगाई, लेकिन बाजी गुजरात मारने में सफल रही है.

19:02 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: आरसीबी से खेलेंगी पूजा

पूजा वास्त्रेकर आगामी सीजन में आरसीबी के लिए खेलती हुई दिखाई देंगी. पूजा के लिए आरसीबी ने 85 लाख रुपये खर्च कर डाले हैं.

18:57 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: शिखा पर हुई पैसों की बारिश

शिखा पांडे इस ऑक्शन में बिकने वालीं दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई है. शिखा के लिए यूपी वॉरियर्स ने 2.4 करोड़ रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

18:52 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: काशवी की हुई घर वापसी

काशवी गौतम फिर से गुजरात जायंट्स की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. गुजरात ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिर से टीम में जोड़ लिया है.

18:50 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: यूपी के लिए खेलेंगी डॉटिन

डिएंड्रा डॉटिन को यूपी वॉरियर्स ने 80 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है. डॉटिन बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचा सकती हैं.

17:20 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: एलेना किंग अनसोल्ड

एलेना किंग की कोई खरीदार नहीं मिल सका है. एलेना ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त स्पिनर हैं और वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है.

17:14 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: शबनीम इस्माइल फिर मुंबई में शामिल

शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीद लिया है. यह कमाल की डील है, क्योंकि इस्माइल ने मुंबई की जर्सी में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है.

17:11 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: क्रांति की घर वापसी

क्रांति गौड़ फिर यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. क्रांति को यूपी ने 50 लाख रुपये में ही राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीद लिया है.

17:10 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: लॉरेन बेल आरसीबी के खेमे में शामिल

लॉरेन बेल आरसीबी की तरफ से खेलती हुई दिखाई देंगी. आरसीबी ने बेल को 90 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.

17:06 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: उमा छेत्री अनसोल्ड

उमा छेत्री को अनसोल्ड रही हैं. किसी भी टीम ने विकेटकीपर बैटर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

17:05 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: लिजले ली को मिले 30 लाख

लिजले ली को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. ली अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकती हैं.

17:04 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: एमी जोन्स अनसोल्ड

इंग्लैंड की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स अनसोल्ड रही हैं. यह थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा है. जोन्स का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का रहा है.

16:45 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: आरसीबी की हुईं राधा

राधा यादव आरसीबी की ओर से आगामी सीजन में खेलती हुई नजर आएंगी. राधा के लिए आरसीबी ने 65 लाख रुपये खर्च किए हैं.

16:42 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: स्नेह दिल्ली के लिए मचाएंगी धमाल

दिल्ली ने स्नेह राणा को सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. यह कमाल की डील है, क्योंकि स्नेह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचा सकती हैं.

16:40 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: नादिक डी क्लार्क आरसीबी के लिए खेलेंगी

नादिन डी क्लार्क को 65 लाख रुपये खर्च करते हुए आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

16:38 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: श्री चरणी को मिला दिल्ली का साथ

श्री चरणी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया है. चरणी टूर्नामेंट में तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं.

16:34 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: हेनरी को मिले 1.30 करोड़ रुपये

चिनले हेनरी को नई टीम मिल गई है. इस बार वह दिल्ली की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. हेनरी के लिए दिल्ली ने 1.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

16:29 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: यूपी के लिए खेलेंगी किरण

किरण नवगिरे आगामी सीजन में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. आरसीबी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन यूपी आखिरी बाजी मारने में सफल रही.

16:25 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: लिचफील्ड बनीं करोड़पति

फोएबे लिचफील्ड को यूपी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लिचफील्ड के लिए यूपी ने 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लिचफील्ड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कमाल का रहा था.

16:05 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: लौरा वोल्वार्ट दिल्ली के लिए मचाएंगी धमाल

लौरा वोल्वार्ट के नाम पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं और आखिरकार दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली ने लौरा को 1.1 करोड़ में खरीदा है.

16:02 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: यूपी के लिए खेलेंगी मेग लेनिंग

मेग लेनिंग इस बार दिल्ली की ओर से खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. लेनिंग को यूपी को 1.90 करोड़ में खरीद लिया है.

15:57 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: सोफी फिर यूपी से खेलेंगी

सोफी एक्लेस्टोन फिर से यूपी की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. यूपी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

15:54 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: गुजरात से खेलेंगी रेणुका

रेणुका सिंह आगामी सीजन में गुजरात की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. गुजरात ने रेणुका को 60 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

15:53 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: मुंबई की हुईं एमेलिया केर

एमेलिया केर के लिए मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह पैसा बहाया है. न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर को मुंबई ने 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.

15:50 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: दीप्ति को मिले 3.2 करोड़

दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राइट टू मैच कार्ड का यूज करते हुए यूपी ने दीप्ति की घर वापसी कराई है. दिल्ली भी रेस में थी, लेकिन वह यूपी की जिद के आगे हार गई.

15:46 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: सोफी डिवाइन को मिले 2 करोड़

सोफी डिवाइन के लिए जोरदार बोली लगी है. डिवाइन को 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है. न्यूजीलैंड की स्टार प्लेयर्स के लिए दिल्ली और आरसीबी ने भी बहुत जोर लगाया.

15:41 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: एलिसी हीली अनसोल्ड

एलिसा हीली अनसोल्ड रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यह चौंकाने वाली बात है.

15:40 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: 7 जनवरी से शुरू होगा WPL 2026

महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 7 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा.

15:03 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा ऑक्शन

अब से थोड़ी देर में शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन. दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में किन प्लेयर्स के पीछे जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.

14:16 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: जान लीजिए सारी डिटेल्स

डब्ल्यूपीएल 2026 के ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जान लीजिए.

WPL 2026 Mega Auction: आज खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी, फ्रेंचाइजियां इन प्लेयर्स पर लुटाएगी करोड़ों रुपये! जानें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स
13:36 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: मल्लिका सागर होंगी ऑक्शनर

मल्लिका सागर आज भी ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. मल्लिका पिछले कई बार से नीलामी में यह रोल निभा रही हैं.

13:16 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: यूपी के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसा

यूपी वॉरियर्स ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है. टीम के पर्स में 14.50 करोड़ रुपये हैं. यानी बड़े प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा बोली यूपी ही लगाती हुई दिखाई दे सकती है.

12:57 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: ऑक्शन से ठीक पहले प्लेयर ने लिया नाम वापस

ऑक्शन से ठीक पहले किस खिलाड़ी ने नाम वापस ले लिया है? पढ़िए जरा.

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा ट्विस्ट, वर्ल्ड कप विनर ने अपना नाम लिया वापस 
12:39 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE: दीप्ति पर लगेगी सबसे बड़ी बोली

दीप्ति शर्मा के नाम पर आज सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है. दीप्ति का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का रहा था. यही वजह थी कि उनके रिटेन ना होने से हर कोई हैरान था.

12:32 (IST) 27 Nov 2025
WPL 2026 Auction LIVE:277 प्लेयर्स पर लगेगी बोली

नमस्कार स्वागत है आपको महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में. आज शाम कुल 277 प्लेयर्स की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 194 नाम भारतीय होंगे.

First published on: Nov 27, 2025 12:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.