शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने सिर्फ 60 लाख रुपये में खरीद लिया है. यह कमाल की डील है, क्योंकि इस्माइल ने मुंबई की जर्सी में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है.
Women Premier League 2026 Mega Auction Live Updates: महिला प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन में आज नई दिल्ली में हो रहा है. कुल 277 प्लेयर्स के नामों पर बोली लगनी है, जिसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगी. भारतीय टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वालीं दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी के लिए सबसे बड़ी बोली लग सकती है. दीप्ति विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रही थीं. वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वाार्ट और सोफी एक्लस्टोन के लिए भी ऑक्शन टेबल पर जबरदस्त जंग होना तय माना जा रहा है.
Where to Watch Live Streaming WPL Auction 2026
महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप जियोहॉटस्टार पर ले सकेंगे.
WPL Auction 2026 Team Wise Purse Remaining
| टीम | शेष पर्स (INR) | उपलब्ध स्लॉट | विदेशी स्लॉट |
|---|---|---|---|
| दिल्ली कैपिटल्स | 5.70 करोड़ | 13 | 4 |
| गुजरात जायंट्स | 9.00 करोड़ | 16 | 4 |
| मुंबई इंडियंस | 5.75 करोड़ | 13 | 4 |
| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर | 6.15 करोड़ | 14 | 5 |
| यूपी वॉरियर्स | 14.50 करोड़ | 17 | 6 |
Who is The Winner of WPL 2025
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया था. टीम ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से शिकस्त दी थी.
क्रांति गौड़ फिर यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. क्रांति को यूपी ने 50 लाख रुपये में ही राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए खरीद लिया है.
लॉरेन बेल आरसीबी की तरफ से खेलती हुई दिखाई देंगी. आरसीबी ने बेल को 90 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.
उमा छेत्री को अनसोल्ड रही हैं. किसी भी टीम ने विकेटकीपर बैटर को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
लिजले ली को दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 30 लाख रुपये में खरीद लिया है. ली अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकती हैं.
इंग्लैंड की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स अनसोल्ड रही हैं. यह थोड़ा चौंकाने वाला फैसला रहा है. जोन्स का प्रदर्शन व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल का रहा है.
राधा यादव आरसीबी की ओर से आगामी सीजन में खेलती हुई नजर आएंगी. राधा के लिए आरसीबी ने 65 लाख रुपये खर्च किए हैं.
दिल्ली ने स्नेह राणा को सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीद लिया है. यह कमाल की डील है, क्योंकि स्नेह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचा सकती हैं.
नादिन डी क्लार्क को 65 लाख रुपये खर्च करते हुए आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
श्री चरणी के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया है. चरणी टूर्नामेंट में तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं.
चिनले हेनरी को नई टीम मिल गई है. इस बार वह दिल्ली की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. हेनरी के लिए दिल्ली ने 1.30 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
किरण नवगिरे आगामी सीजन में यूपी वॉरियर्स की ओर से खेलती हुई नजर आएंगी. आरसीबी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन यूपी आखिरी बाजी मारने में सफल रही.
फोएबे लिचफील्ड को यूपी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. लिचफील्ड के लिए यूपी ने 1.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. लिचफील्ड का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में कमाल का रहा था.
लौरा वोल्वार्ट के नाम पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई थीं और आखिरकार दिल्ली ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली ने लौरा को 1.1 करोड़ में खरीदा है.
मेग लेनिंग इस बार दिल्ली की ओर से खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. लेनिंग को यूपी को 1.90 करोड़ में खरीद लिया है.
सोफी एक्लेस्टोन फिर से यूपी की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. यूपी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
रेणुका सिंह आगामी सीजन में गुजरात की ओर से खेलती हुई दिखाई देंगी. गुजरात ने रेणुका को 60 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
एमेलिया केर के लिए मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह पैसा बहाया है. न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर को मुंबई ने 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है.
दीप्ति शर्मा को 3.2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए यूपी वॉरियर्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. राइट टू मैच कार्ड का यूज करते हुए यूपी ने दीप्ति की घर वापसी कराई है. दिल्ली भी रेस में थी, लेकिन वह यूपी की जिद के आगे हार गई.
सोफी डिवाइन के लिए जोरदार बोली लगी है. डिवाइन को 2 करोड़ में गुजरात जायंट्स ने खरीदा है. न्यूजीलैंड की स्टार प्लेयर्स के लिए दिल्ली और आरसीबी ने भी बहुत जोर लगाया.
एलिसा हीली अनसोल्ड रही हैं. ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है. यह चौंकाने वाली बात है.
महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 7 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा.
अब से थोड़ी देर में शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन. दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में किन प्लेयर्स के पीछे जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा.
डब्ल्यूपीएल 2026 के ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी जान लीजिए.
WPL 2026 Mega Auction: आज खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी, फ्रेंचाइजियां इन प्लेयर्स पर लुटाएगी करोड़ों रुपये! जानें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स
मल्लिका सागर आज भी ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. मल्लिका पिछले कई बार से नीलामी में यह रोल निभा रही हैं.
यूपी वॉरियर्स ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है. टीम के पर्स में 14.50 करोड़ रुपये हैं. यानी बड़े प्लेयर्स पर सबसे ज्यादा बोली यूपी ही लगाती हुई दिखाई दे सकती है.
ऑक्शन से ठीक पहले किस खिलाड़ी ने नाम वापस ले लिया है? पढ़िए जरा.
WPL 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा ट्विस्ट, वर्ल्ड कप विनर ने अपना नाम लिया वापस
दीप्ति शर्मा के नाम पर आज सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है. दीप्ति का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का रहा था. यही वजह थी कि उनके रिटेन ना होने से हर कोई हैरान था.
नमस्कार स्वागत है आपको महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में. आज शाम कुल 277 प्लेयर्स की किस्मत का फैसला होना है, जिसमें 194 नाम भारतीय होंगे.










