
1 / 6
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. दीप्ति शर्मा सबसे महंगी प्लेयर बनीं, तो लौरा वोल्वार्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. आरसीबी ऑक्शन में सूझबूझ के साथ पैसा लगाती हुई दिखाई दी. टीम ने सोफिया डिवाइन को अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे खूबसूरत खिलाड़ी को भी आरसीबी अपनी टीम से जोड़ने में सफल रही.

2 / 6
यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल हैं. बेल अपनी फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती की वजह से भी हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं.

3 / 6
बेल को आरसीबी ने ऑक्शन में 90 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. ऑक्शन में सबसे बड़ी रकम आरसीबी ने बेल के लिए ही खर्च की.

4 / 6
लॉरेन बेल इंग्लिश टीम की ओर से अब तक कुल 5 टेस्ट 31 वनडे और 36 टी-20 मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 102 विकेट चटकाए हैं.

5 / 6
बेल के इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं. बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार के साथ-साथ बेल फैन्स को अपने लुक्स से भी क्लीन बोल्ड करती हैं.

6 / 6
बेल अपनी रफ्तार के दम पर बड़ी से बड़ी बैटर के होश उड़ाने के लिए जानी जाती हैं. 24 वर्षीय बेल ने पिछले कुछ समय में इंग्लैंड के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है.