TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026: गुजरात जायंट्स का विजय रथ रोकने उतरेगी मुंबई इंडियंस, जानें प्लेइंग 11, पिच और LIVE स्ट्रीमिंग डिटेल्स

MI vs GG Preview: WPL 2026 में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच भिड़ंत होने वाली है. गुजरात ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं मुंबई अपना पिछला मैच जीतकर आई है. अब MI का लक्ष्य GG के जीत के सिलसिले को खत्म करने का होगा. आइए दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारी पर नजर डालते हैं.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Jan 13, 2026 15:17
MI vs GG Preview: WPL 2026
MI और GG के बीच आज होगा मैच

MI vs GG Preview: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में छठा मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला है. गुजरात जायंट्स ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की, वहीं मुंबई इंडियंस ने 2 में से 1 जीत हासिल की. गुजरात के WPL 2026 में चल रहे विजय रथ को रोकने के इरादे से MI उतरने वाली है. आइए मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी पर नजर डालते हैं.

MI vs GG: WPL में हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच वुमेंस प्रीमियर लीग में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब तक गुजरात जायंट्स ने MI को नहीं हराया है. मुंबई इंडियंस को सभी 7 मैचों में जीत मिली है.

---विज्ञापन---

MI और GG की संभावित प्लेइंग 11

MI की संभावित प्लेइंग 11: अमेलिया केर, जी कमलिनी (wk), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता.

GG की संभावित प्लेइंग 11: एश्ले गार्डनर (कप्तान), बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, अनुष्का शर्मा, जॉर्जिया वेयरहैम, भारती फुलमाली, कनिका आहूजा, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले भारतीय खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, टीमें कर चुकी हैं करोड़ों की बारिश

MI और GG का पूरा स्क्वाड

मुंबई इंडियंस का पूरा स्क्वाड: हीली मैथ्यूज, जी कमालिनी (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूनम खेमनार, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ, सैका इशाक, निकोला केरी.

गुजरात जायंट्स का पूरा स्क्वाड: सोफी डिवाइन, बेथ मूनी, एश्ले गार्डनर (कप्तान), डैनी वायट, कनिका आहूजा, यास्तिका भाटिया, भारती फुलमाली, जॉर्जिया वेयरहम, राजेश्वरी गायकवाड़, काशवी गौतम, अनुष्का शर्मा, किम गर्थ, तनुजा कंवर, तितास साधु, रेणुका सिंह ठाकुर, आयुषी सोनी, शिवानी सिंह, हैप्पी कुमारी.

MI vs GG, पिच रिपोर्ट

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच WPL 2026 का ये मैच शानदार रह सकता है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में पिच बल्लेबाजी को सपोर्ट करती है. टीमें कई बार आसानी से 150 का आंकड़ा पार करते हुए नजर आई है. ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है. बाद में चेज करना इस पिच पर आसान रह सकता है.

MI vs GG मैच कब, कहां और कैसे देखें?

मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच 13 जनवरी 2026 यानी आज मैच होने वाला है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. 7 बजे दोनों कप्तान टॉस के लिए आने वाली हैं. फैंस इस शानदार मुकाबले का आनंद स्टार स्पॉट्स नेटवर्क पर ले सकते हैं. जियोहॉटस्टार पर इस मुकाबले को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:- MI और RCB फैंस को तगड़ा झटका, स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे ये मैच, WPL 2026 के बीच लिया गया बड़ा फैसला

First published on: Jan 13, 2026 02:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.