---विज्ञापन---

क्रिकेट

WPL 2026 में गुजरात जायंट्स को झटका, इस मैच विनर को लगी चोट, कब तक रहेंगी मैदान से बाहर?

Cricketer Anushka Sharma Injury: गुजरात जायंट्स जाएंट्स के लिए बुरी खबर ये है कि उनकी यंग स्टार परफॉर्मर अनुष्का शर्मा को दाएं हाथ में चोट लगी है, जिसके कारण वो वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगी. हालांकि कोच को उम्मीद है कि अनुष्का की मैदान में जल्द वापसी हो सकती है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 14, 2026 11:24

Cricketer Anushka Sharma Injury: गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर अनुष्का शर्मा को 11 जनवरी के दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल 2026 मैच के दौरान फील्डिंग करते समय मामूली चोट लगी थी. इसके कारण वो ‘कुछ वक्त’ के लिए मैदान से बाहर रहेंगी. जीसी फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो ‘जल्द ही वापस आएंगी.’ अनुष्का शर्मा ने मंगलवार 13 जनवरी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेला था और मुकाबले से पहले उनके दाहिने हाथ पर पट्टी बंधी हुई देखी गई थी.

‘हो रही है रिकवरी’

गुजरात जायंट्स के एक बयान में कहा गया, ‘अनुष्का टीम के मेडिकल स्टाफ की कड़ी निगरानी में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. वो टीम के लिए एक बड़ी कमी होंगी, लेकिन उनकी सेहत और लंबे वक्त तक ठीक रहना हमारी प्रायोरिटी है.’

---विज्ञापन---

‘जल्द वापसी की उम्मीद’

GG के हेड कोच माइकल क्लिंगर ने मुंबई इंडियंस से हार के बाद कहा कि टीम को उम्मीद है कि अनुष्का वुमेंस प्रीमियर लीगके बड़ौदा लेग की शुरुआत तक फिर से फिट हो जाएंगी. क्लिंगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हां, हम पक्का नहीं कह सकते, हम उम्मीद कर रहे हैं कि सिर्फ एक या दो मैच, और फिर वह वापस आ जाएंगी, लेकिन उन्हें अपने हाथ के लिए कुछ समय आराम की जरूरत है, और फिर हमें भरोसा है कि वो बड़ौदा लेग के दौरान वापस आ जाएंगी.’

रिस्क नहीं लेना चाहती टीम

GG का नवी मुंबई में एक और मैच है और वो बड़ौदा में अपना पहला मैच 19 जनवरी को आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे. कोच क्लिंगर ने आगे कहा, ‘इसका आकलन किया जा रहा है, हां, तो (अनुष्का का हाथ) अभी एक तरह के कास्ट में है, बस उसे स्थिर रखने के लिए. फिलहाल, हम बस उन्हें एक हफ्ते या उसके आसपास ठीक होने का सबसे अच्छा मौका देने की कोशिश कर रहे हैं, और फिर उम्मीद है कि वो बड़ौदा के लिए ठीक हो जाएंगी.’

---विज्ञापन---

WPL 2026 में शानदार खेल

अनुष्का शर्मा ने 10 जनवरी 2026 को वुमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ शानदार डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 30 गेंदों में 44 रन बनाकर खुद को चर्चा में लाया था. उन्होंने कप्तान एश गार्डनर के साथ मैच विनिंग 103 रन की साझेदारी के दौरान कई तरह के शॉट दिखाए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने 10 गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके अलावा बाउंड्री पर जेमिमा रोड्रिग्स को छक्का मारने से रोकने के लिए एक शानदार छलांग लगाकर फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी.

First published on: Jan 14, 2026 11:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.