WI vs AUS: स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अब वो पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टार्क अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे। इस मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करके इतिहास रच दिया है। जमैका में स्टार्क ने 5 विकेट हॉल लेकर रिकॉर्ड की लाइन लगा दी है। स्टार्क की इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 27 रनों पर ही ऑलआउट हो गई है।
मिचेल स्टार्क ने रच दिया इतिहास
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया। दूसरी पारी में स्टार्क ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में ही 5 विकेट हॉल अपने नाम कर लिया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में स्टार्क सबसे कम गेंदों में 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वो 400 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो 400 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
400 for Mitchell Starc in his 100th Test ✨
He becomes the fourth Australian and the third left-arm bowler to reach the milestone 🙌 pic.twitter.com/ZeLU3YO8aa
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2025
पिंक बॉल के सुपरस्टार गेंदबाज हैं मिचेल स्टार्क
जब भी पिंक बॉल टेस्ट मैच होता है, तो मिचेल स्टार्क का कद और भी ज्यादा बढ़ जाता है। जिसके कारण ही उन्हें पिंक बॉल का सुपरस्टार गेंदबाज कहा जाता है। स्टार्क ने 100 टेस्ट मैचों में 27.02 की औसत से 402 विकेट अपने नाम किया है। मिचेल स्टार्क के अलावा रंगना हेराथ और वसीम अकरम ही वो बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट से ज्यादा झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वार्न और नाथन लियोन ने यह कारनामा पहले किया हुआ है।
ये भी पढ़ें: WI vs AUS: स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज को समेटा, बुमराह का भी तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड