Team India: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी तो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने रेड बॉल और वाइट बॉल क्रिकेट में अलग-अलग कोच की वकालत की थी. जिससे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर खुश नहीं नजर आए. जिसके कारण ही उन्होंने पार्थ को अपने काम से काम रखने को कह दिया. इसके अलावा उन्होंने जिंदल को क्रिकेट से बाहर का भी बोल दिया. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर गौतम बहुत ज्यादा ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. फैंस अब खेल की दुनिया में पार्थ जिंदल के योगदान को बता रहे हैं.
खेल जगत में क्या है पार्थ जिंदल का योगदान?
पार्थ जिंदल जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के फाउंडर हैं. पार्थ जिंदल 6 अलग-अलग टीमों के मालिक हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के अलावा, दुबई कैपिटल्स, प्रिटोरिया कैपिटल्स, दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम है. इसके अलावा वो फुटबॉल में बेंगलुरु एफसी टीम के भी मालिक हैं. वहीं कबड्डी लीग में वो हरियाणा स्टीलर्स के भी मालिक हैं. इतना ही नहीं जिंदल की जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी सपोर्ट करती है. इन खिलाड़ियों में नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है. जेएसडब्ल्यू से स्पांसर हुए खिलाड़ियों ने 1 ओलंपिक मेडल, 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स में 5 मेडल, कॉमनवेल्थ गेम्स में 17 मेडल जीते हैं. ऐसे में पार्थ जिंदल का खेल की दुनिया में बहुत बड़ा योगदान है.
Parth Jindal an owner and Enthusiastic sports lover who takes sports as sport not business
— Perk 💸 (@arrestagarkar) December 7, 2025
He is Invested so much with passion , feelings and determination be it Football , Kabbadi or Cricket.
Owns 6+ teams in 3 different sports across the world and supports hundreds of… pic.twitter.com/Kx9jc3E8cf
ये भी पढ़ें: MS Dhoni का नया ‘रहस्यमयी’ बंगला: आसमान छूता, दिखेगा सबको, पहुंचेगा कोई नहीं!
बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं पार्थ जिंदल
स्पोर्ट्स में अपने योगदान के अलावा पार्थ जिंदल बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं. उनकी कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप भारत में बहुत बड़ी है. जिसमें जेएसडब्ल्यू सीमेंट, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, जेएसडब्ल्यू यूएसए, जेएसडब्ल्यू पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट, जेएसडब्ल्यू वेंचर फंड, एमजी मोटर इंडिया और जेएसडब्ल्यू डिफेंस एंड एयरोस्पेस जैसी कंपनियां शामिल हैं. फिलहाल इस विवाद में भी पार्थ जिंदल को बहुत ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि अभी भी उनके जवाब का सभी इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: क्या हर्षित राणा का वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलना है पक्का? गौतम गंभीर के बयान के बाद शुरू हुई चर्चा










