IND W vs NZ W: महिला विश्व कप 2025 में 23 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करेंगी. अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं. चौथी टीम के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड में जंग होनी है. ये मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए दावेदारी ठोकेगी. आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला कब और कहां देखें?
कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार मुकाबला 3 बजे दिन में शुरू होगा. वहीं 2:30 बजे टॉस होगा. मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच अब तक 57 मैच खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 34 मैच खेले हैं, जबकि 22 मुकाबला टीम इंडिया ने अपने नाम किया है. 1 मैच टाई रहा है.
IND-W बनाम NZ-W संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर/अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, क्रांति गौड़/राधा यादव, श्री चरणी.
न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, रोज़मेरी मैयर/ब्री इलिंग.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: पहले मैच में जीत के बाद बदल गई ऑस्ट्रेलियाई टीम, 3 धुरंधरों की एंट्री, गिल की बढ़ेगी परेशानी!
दोनों टीमों का स्क्वाड
सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन, ली ताहुहू, हन्ना रोवे, पॉली इंगलिस, बेला जेम्स.
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री.
ये भी पढ़ें:-6 मैच, 0 जीत… पाकिस्तान का काम तमाम, हुआ वुमेंस वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया कैसे करेगी क्वालीफाई?










