---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: टीम इंडिया का 23 साल से रिकॉर्ड बेमिसाल, भारत में जीत के लिए तरसती है वेस्टइंडीज

IND vs WI: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. भारतीय टीम ने पिछले 23 साल से कैरेबियाई टीम के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. कप्तान गिल के ऊपर इस वर्चस्व को कायम रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 1, 2025 19:35
IND vs WI 1st Test

IND vs WI: टी-20 के धूम-धड़ाके के बाद अब एक बार फिर बारी है असली टेस्ट की. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होने जा रहा है. शुभमन गिल पहली बार बतौर कप्तान अपनी ही सरजमीं पर कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

गिल के ऊपर टीम इंडिया के वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्चस्व को कायम रखने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत ने पिछले 23 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है. गिल की कैप्टेंसी में इंग्लैंड की सरजमीं पर टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा था.

---विज्ञापन---

23 साल से अजेय टीम इंडिया

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2002 में गंवाई थी. इसके बाद से अपने घर और कैरेबियाई धरती पर भी खेलते हुए टीम इंडिया कभी भी वेस्टइंडीज से पराजित नहीं हुई है. वहीं, वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज साल 1983 में जीती थी. यानी पिछले 42 साल से वेस्टइंडीज ने भारत में एक भी टेस्ट सीरज नहीं जीती है. अब भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को इस सीरीज में भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

जबरदस्त फॉर्म में टीम इंडिया

भारतीय टीम इस समय कमाल की फॉर्म में है. इंग्लैंड की सरजमीं पर शुभमन गिल की अगुवाई में भारत की युवा टीम ने जोरदार खेल दिखाया था. इंग्लिश धरती पर अपनी तेज गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले मोहम्मद सिराज इस सीरीज में रंग जमाते हुए नजर आएंगे. वहीं, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. यशस्वी का प्रदर्शन पिछले एक साल में कमाल का रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs WI: बदल गया टीम इंडिया के मैचों का टाइम!इतने बजे से शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट

राहुल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. कप्तान गिल खुद लाजवाब फॉर्म में हैं. स्पिन विभाग में कुलदीप अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए दिखाई देंगे. वहीं, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी से भी कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए पार पाना आसान नहीं होगा. रोस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज की हालिया फॉर्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं है.

First published on: Oct 01, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.