West Indies Squad: दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया से भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 33 साल के मिस्ट्री स्पिनर खैरी पीयर को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम का हिस्सा रहे टैगेनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे की भी टीम में जगह दी गई है. रोस्टन चेज को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होना है, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से खेला जाना है. कप्तान के तौर पर यह चेज की दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की बागडोर संभाली थी, जहां कैरेबियाई टीम को 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था.
CWI Announces Squad for Test Tour of India in first away assignment for World Test Championship cycle.🏏🏝️
— Windies Cricket (@windiescricket) September 16, 2025
Read More🔽 https://t.co/gPfrFCMGlw
वेस्टइंडीज टीम का ऐलान
भारत के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने टीम की घोषणा कर दी है. नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में कैरेबियाई टीम की यह दूसरी सीरीज होगी. 33 साल के स्पिन गेंदबाज खैरी पीयर को पहली बार टेस्ट टीम का बुलावा आया है. खैरी ने अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 3 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं.
खैरी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग भी कर सकते हैं. चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे को भी टीम में जगह दी गई है. शाई होप के अनुभव पर सिलेक्टर्स ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट निकालने वाले शेमार जोसेफ को भी टीम में रखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी करारी हार
रोस्टन चेज की कप्तानी में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ही सरजमीं पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था. टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन तो उम्दा रहा था, लेकिन बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. शेमार जोसेफ ने 3 मैचों में कहर बरपाते हुए 22 विकेट अपनी झोली में डाले थे.
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से खेला जाना है, जिसकी मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. वेस्टइंडीज ने लंबे समय से भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.