---विज्ञापन---

क्रिकेट

BCCI की ऑफिस में चोरी करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, लाखों की IPL जर्सी हुई थी गायब 

BCCI: बीसीसीआई के ऑफिस में हुई चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जिसके बाद जर्सी की चोरी करने वाला भी गिरफ्तार हो गया है। इस मामले ने बीसीसीआई में मौजूद सभी को चौंका दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Aditya Updated: Jul 30, 2025 13:48
BCCI Office
BCCI Office

BCCI: आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई के ऑफिस से 6.52 लाख रुपए की जर्सी गायब हुई थी। जहां पर हर जर्सी की कीमत 2500 रुपए की थी। आईपीएल के बाद ये मामला बीसीसीआई के संज्ञान में आया। बोर्ड ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुआ। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जिसके बाद जर्सी की चोरी करने वाला भी गिरफ्तार हो गया है। इस मामले ने बीसीसीआई में मौजूद सभी को चौंका दिया है।  

बीसीसीआई की ऑफिस में चोरी करने वाला गिरफ्तार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की ऑफिस में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि वानखेड़े स्टेडियम का सिक्योरिटी मैनेजर था। इस मैनेजर का नाम फारूक असलम खान है, जोकि मुंबई के मीरा रोड का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने असलम को अब गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असलम खान ने चर्चगेट में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई ऑफिस के एक स्टोर रूम से आईपीएल जर्सियों का पूरा एक कार्टन ही गायब कर दिया था। पुलिस के मुताबिक हर जर्सी की कीमत 2500 रुपए की थी, जिसके कारण कुल चोरी 6.5 लाख की हुई थी। 44 साल के असलम खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत FIR दर्ज हुआ है। 

---विज्ञापन---

सीसीटीवी से हुआ मामले का खुलासा 

महीने की शुरुआत में जब बीसीसीआई के अधिकारियों ने जर्सी के स्टॉक को चेक किया तो बड़ी गड़बड़ी नजर आई। जिससे बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें असलम खान 13 जून को स्टोर रूम से बड़ा बॉक्स ले जाते हुए देखा गया। जिसके कारण ही मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। बाद में जांच में पता चला की असलम ने वो जर्सियां हरियाणा के एक डीलर को बेची थी। जहां पर असलम ने ऑफिसर के रिनोवेशन का बहाना बनाया था। 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WCL 2025: वो 5 खिलाड़ी जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले का कर सकते हैं बहिष्कार! एक ने तो सरेआम किया था ऐलान

First published on: Jul 30, 2025 01:48 PM

संबंधित खबरें