BCCI: आईपीएल 2025 के दौरान बीसीसीआई के ऑफिस से 6.52 लाख रुपए की जर्सी गायब हुई थी। जहां पर हर जर्सी की कीमत 2500 रुपए की थी। आईपीएल के बाद ये मामला बीसीसीआई के संज्ञान में आया। बोर्ड ने इसकी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू हुआ। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जिसके बाद जर्सी की चोरी करने वाला भी गिरफ्तार हो गया है। इस मामले ने बीसीसीआई में मौजूद सभी को चौंका दिया है।
बीसीसीआई की ऑफिस में चोरी करने वाला गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की ऑफिस में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि वानखेड़े स्टेडियम का सिक्योरिटी मैनेजर था। इस मैनेजर का नाम फारूक असलम खान है, जोकि मुंबई के मीरा रोड का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने असलम को अब गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असलम खान ने चर्चगेट में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई ऑफिस के एक स्टोर रूम से आईपीएल जर्सियों का पूरा एक कार्टन ही गायब कर दिया था। पुलिस के मुताबिक हर जर्सी की कीमत 2500 रुपए की थी, जिसके कारण कुल चोरी 6.5 लाख की हुई थी। 44 साल के असलम खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 306 के तहत FIR दर्ज हुआ है।
A shocking theft at Mumbai’s Wankhede Stadium saw 261 IPL 2025 jerseys worth ₹6.5 lakh stolen from the BCCI office, as reported by The Times of India. The accused, 40-year-old security guard Farooque Aslam Khan, was arrested after police found he stole the jerseys to fuel his… pic.twitter.com/Yt2uqZ2imR
— JioNews (@JioNews) July 29, 2025
सीसीटीवी से हुआ मामले का खुलासा
महीने की शुरुआत में जब बीसीसीआई के अधिकारियों ने जर्सी के स्टॉक को चेक किया तो बड़ी गड़बड़ी नजर आई। जिससे बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो उसमें असलम खान 13 जून को स्टोर रूम से बड़ा बॉक्स ले जाते हुए देखा गया। जिसके कारण ही मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ था। बाद में जांच में पता चला की असलम ने वो जर्सियां हरियाणा के एक डीलर को बेची थी। जहां पर असलम ने ऑफिसर के रिनोवेशन का बहाना बनाया था।
ये भी पढ़ें: WCL 2025: वो 5 खिलाड़ी जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले का कर सकते हैं बहिष्कार! एक ने तो सरेआम किया था ऐलान