---विज्ञापन---

क्रिकेट

विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर, कौन है ODI का असली ‘किंग’? सुनील गावस्कर ने दिया सटीक जवाब

Virat Kohli or Sachin Tendulkar: वनडे क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खूब नाम कमाया है. अमूमन फैंस के बीच बहस होती है कि दोनों में से कौन सबसे महान खिलाड़ी है. अब भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर ने बताया कि विराट-सचिन में से सबसे महान वनडे प्लेयर कौन है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Dec 1, 2025 14:54
Virat Kohli or Sachin Tendulkar
विराट या सचिन, कौन है ODI में बेहतर?

Virat Kohli or Sachin Tendulkar: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर, दोनों भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली ने भारतीय टीम के स्टार बॉय की गद्दी संभाली. विराट और सचिन, दोनों का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और इसी वजह से हमेशा तुलना होती है कि आखिर कौन एकदिवसीय क्रिकेट का असली किंग है. अब इस वाद-विवाद को सुनील गावस्कर ने खत्म कर दिया और बताया कि उनके अनुसार कौन वनडे क्रिकेट का सबसे महानतम खिलाड़ी है.

विराट के शतक पर क्या बोले गावस्कर?

रांची वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़ा. इसी को लेकर सुनील गावस्कर ने बात की और कहा, ‘सिर्फ मुझे ही नहीं. अगर कोई विराट कोहली के साथ या खिलाफ खेला है, वो ये बात मानेगा कि वो वनडे फॉर्मेट के सबसे महान खिलाड़ी हैं.’ गावस्कर ने ये भी कहा कि विराट कोहली ने इतने शतक जड़ दिए हैं, कि वो अब एकदम शीर्ष पर आ गए हैं.

---विज्ञापन---

विराट या सचिन, कौन है ODI का महानतम बल्लेबाज?

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को वनडे इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी बताया था. इसी का जिक्र करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना काफी रेयर है. इसी वजह से अगर कोई ऑस्ट्रेलियाई कह रहा है कि कोहली सबसे बेस्ट हैं, तो इसमें कोई बहस नहीं होनी चाहिए. सचिन तेंदुलकर इतने सारे शतक के साथ टॉप पर हैं और जब आप उन्हें पीछे छोड़ देते हैं, तो फिर आपको पता चल जाता है कि आप किस लेवल पर हैं. आप टॉप पर लगभग अकेले ही हैं.’

ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!

---विज्ञापन---

विराट कोहली बने रांची वनडे के हीरो

रांची वनडे में विराट कोहली ने अपने बल्ले से दम दिखाया. शुरुआत से ही वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और बड़े-बड़े शॉट खेले. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में 120 गेंदों में 135 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 112.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 7 छक्के एवं 11 चौके जड़े. इसी प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Dec 01, 2025 02:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.