Virat Kohli: विराट कोहली के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज कमाल की गुजर रही है. रांची और फिर रायपुर में किंग कोहली के बल्ले से बैक टू बैक दो शतक निकले. अब विराट इसी फॉर्म को वाइजैग में भी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को वैसे भी विशाखापट्टनम का मैदान खूब रास आता है. कोहली अगर तीसरे वनडे में भी एक शतक लगाने में सफल रहते हैं, तो वह उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे जहां अभी तक दुनिया का कोई भी बैटर नहीं पहुंच पाया है.
कोहली के पास इतिहास रचने का मौका
दरअसल, विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली तीन वनडे पारियों में लगातार शतक जमाए हैं. इस सीरीज से पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी किंग कोहली ने प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों की खूब खबर लेते हुए सेंचुरी जमाई थी. अब अगर वाइजैग में भी विराट सेंचुरी लगाने में सफल रहते हैं, तो वह किसी एक टीम के खिलाफ लगातार चार सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा पर गिरेगी गाज? तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में हो सकते हैं 2 बड़े बदलाव
इसके साथ ही रोहित शर्मा और कोहली की जोड़ी के पास संगाकारा-दिलशान का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने का भी मौका होगा. रोहित-विराट अगर एक और शतकीय साझेदारी निभाने में सफल रहते हैं, तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकीय पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली अभी टॉप पर हैं, जिनके नाम 26 शतकीय साझेदारी हैं.
वाइजैग के ‘किंग’ कोहली
वाइजैग के मैदान पर खेलना विराट कोहली को खूब रास आता है. भारतीय सरजमीं पर यह मैदान उनकी फेवरेट लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. यहां पर किंग कोहली ने अब तक कुल 7 इनिंग्स खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 587 रन निकले हैं. इस दौरन उनका बैटिंग औसत 97 का रहा है, तो स्ट्राइक रेट भी 100 का रहा है. कोहली इस ग्राउंड पर 3 शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं. वाइजैग में 50 ओवर के फॉर्मेट में कोहली से ज्यादा रन किसी और बल्लेबाज ने नहीं बनाए हैं.










