---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs AUS: एडिलेड में दिखेगा किंग कोहली का ‘विराट’ अवतार, कंगारू बॉलिंग अटैक से होगा जमकर खिलवाड़!

Virat Kohli Adelaide Oval: विराट कोहली को एडिलेड के मैदान पर खेलना खूब रास आता है. पर्थ में फ्लॉप होने के बाद किंग कोहली दूसरे वनडे में बल्ले से धमाल जरूर मचाना चाहेंगे. विराट एडिलेड में दो शतक ठोक चुके हैं, जबकि उनका बैटिंग औसत भी यहां 60 के ऊपर का रहा है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 21, 2025 16:29
Virat Kohli

Virat Kohli Adelaide Record: भले ही पर्थ में विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज बल्ले से खूब तबाही मचाएगा. पहले वनडे में अपनी पेस के दम पर कोहली को परेशान करने वाले कंगारू गेंदबाज दूसरे मैच में किंग कोहली के आगे ही पानी मांगते हुए नजर आएंगे.

यह बात हम ऐसा ही नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं. कोहली को एडिलेड का मैदान बड़ा पसंद है. विराट पहले वनडे में जल्दी आउट होने की कसर दूसरे मुकाबले में निकालने की फुल तैयारी भी कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

एडिलेड में ‘विराट’ कोहली

ऑस्ट्रेलिया में अगर विराट कोहली को रन बनाने के मामले में सबसे ज्यादा कोई मैदान पसंद है, तो वो एडिलेड ही है. इस ग्राउंड पर खेलना कोहली को खूब रास आता है. विराट ने यहां पर अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 61 की दमदार औसत से 244 रन निकले हैं.

ये भी पढ़ें: 2 साल में बदले 5 कप्तान, पाकिस्तान क्रिकेट का हाल बेहाल, मोहसिन नकवी की देखरेख में बर्बादी की कगार पर PCB!

---विज्ञापन---

कोहली ने चार में से दो मैचों में तो सेंचुरी ठोकी है. एडिलेड में विराट के तीनों ही फॉर्मेट के रिकॉर्ड की बात की जाए, तो कोहली ने कुल 15 मैचों में 65 की एवरेज से 975 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 4 फिफ्टी शामिल है.

कमबैक मैच में फ्लॉप रहे थे विराट

लगभग 7 महीने बाद मैदान पर लौटे विराट कोहली का प्रदर्शन पर्थ में काफी निराशाजनक रहा था. कोहली 8 गेंदें खेलने के बावजूद अपना खाता खोलने तक में नाकाम रहे थे. मिचेल स्टार्क की पांचवें स्टंप की तरफ जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में कोहली अपना विकेट गंवा बैठे थे.

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: पाकिस्तान की सरजमीं पर कहर बनकर टूटे केशव महाराज, रावलपिंडी में घातक स्पेल से रच डाला इतिहास

विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और उनके खाते में सिर्फ 8 रन आए थे. हालांकि, यह दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज अब एडिलेड में धमाल मचाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 7 विकेट से धूल चटाई थी. भारत से मिले 131 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

First published on: Oct 21, 2025 04:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.