---विज्ञापन---

क्रिकेट

ICC Rankings: Virat Kohli को मिला धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम, रोहित शर्मा की बादशाहत पर मंडराया खतरा

Virat Kohli ICC Rankings: आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो सेंचुरी और एक अर्धशतक लगाने का विराट इनाम किंग कोहली को मिला है. वहीं, रोहित शर्मा की बादशाहत अभी भी बरकरार है.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 10, 2025 14:05
Virat Kohli shines in ICC Latest ODI Rankings

Virat Kohli ICC Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करने का इनाम विराट कोहली को मिला है. आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट ने दो पायदान की छलांग लगाई है. किंग कोहली अब इस फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे बेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं. नंबर एक का ताज रोहित शर्मा के सिर की शोभा बढ़ा रहा है. हालांकि, हिटमैन की बादशाहत को सबसे बड़ा खतरा कोहली से ही है. दोनों के बीच सिर्फ 8 रेटिंग पॉइंट का अंतर बचा है. केएल राहुल को भी दो पायदान का फायदा पहुंचा है. वहीं, कुलदीप यादव ने तीन पायदान की छलांग लगाई है.

कोहली को मिला धांसू प्रदर्शन का इनाम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था. रांची और फिर रायपुर में विराट ने शतकीय पारी खेली थी, जबकि विशाखापट्टनम में उन्होंने 45 गेंदों में 65 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. तीन मैचों में 302 रन ठोकने का इनाम कोहली को अब आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मिला है. विराट इस फॉर्मेट में अब दो पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: बीच मैच भयानक चोट लगने के बाद स्टार खिलाड़ी अस्पताल में भर्ती, अधूरा रह गया ये सपना!

---विज्ञापन---

कोहली ने डेरिल मिचेल को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, रोहित शर्मा की बादशाहत बरकरार है. रोहित ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो अर्धशतक जमाए थे और इसी कारण वो अपनी नंबर एक की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. रोहित के कुल 781 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, जबकि कोहली ठीक उनके पीछे 773 रेटिंग पॉइंट के साथ हैं.

राहुल-कुलदीप की भी हुई बल्ले-बल्ले

वनडे सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल ने भी दो पायदान की छलांग लगाई है. राहुल बल्लेबाजों की रैंकिंग में अब 12वें नंबर पर आ गए हैं. अपनी घूमती गेंदों के दम पर प्रोटियाज टीम के बैटर्स को नाच नचाने वाले कुलदीप यादव भी तीन स्थान ऊपर चढे हैं. तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डिकॉक ने भी तीन पायदान की छलांग लगाई है, जबकि एडेन मार्करम चार पायदान चढ़कर 25वें नंबर पर आ गए हैं. टेंबा बावुमा को भी ताजा रैंकिंग में फायदा पहुंचा है.

First published on: Dec 10, 2025 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.