Virat Kohli Called Police Release Fan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रांची में शानदार शतक जड़ा था. जब वो सेलिब्रेट कर रहे थे, अचानक एक फैन ने बीच मैदान आकर उनके पैर छुए. बाद में सिक्योरिटी द्वारा उन्हें बाहर ले जाया गया. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अब खबर आ रही है कि विराट कोहली ने खुद पुलिस को बोलकर उस फैन को छुड़ाया. विराट के इस सुपरफैन ने भी मामले पर बात की.
बीच मैदान विराट कोहली से मिलना पड़ा भारी
30 नवंबर को रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. बीच मैदान एक फैन ने विराट कोहली से मुलाकात की और उनके पैर छुड़े. बाद में सिक्योरिटी द्वारा उन्हें बाहर ले जाया गया. नियमों के अनुसार लोकल पुलिस ने उस फैन को हिरासत में ले लिया. उसका नाम शौविक मुर्मू है, जो हुगली में एक कॉलेज स्टूडेंट है. रांची पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और उनके परिवार को काफी चिंता हुई. शौविक के पिता समर मुर्मू ने कई लोगों से बात की. एबीपी आनंदा ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विराट कोहली ने खुद पुलिस को कॉल करके अनुरोध किया कि उनके फैन को छोड़ दिया जाए.
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma ने टूटी पलक से मांगी मन्नत, वर्ल्ड कप 2027 या कुछ और…,वायरल हुआ मजेदार वीडियो
शौविक ने मामले पर क्या बोला?
शौविक मुर्मू ने इस मामले पर बात करते हुए बताया, ‘पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया. हालांकि, जब कोहली सर ने कॉल किया और उनसे बात की, मुझे छोड़ दिया गया. पुलिस द्वारा छोड़ने के बाद मैं सीधा अपने परिवार से नहीं मिल पाया. इसी वजह से मैंने होटल में रात बिताई और फिर मेरे घर लौटने का जुगाड़ हुआ.’
विराट कोहली ने दूसरे मैच में भी जड़ा शतक
रांची के बाद रायपुर में भी विराट कोहली का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 93 गेंदों में 102 रन की कमाल की पारी खेली. उन्होंने इसी बीच 7 चौके और 2 छक्के जड़े. ये कोहली के वनडे करियर का 53वां शतक था. कोहली ने इस सीरीज में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने 100 का आंकड़ा पार किया है. अब तीसरे मैच में भी उनसे बड़ी उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: 358 रन बनाकर भी हारी टीम इंडिया, इन 5 खिलाड़ियों ने डुबाई रायपुर में लुटिया










