IND U19 vs AUS U19 Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ वनडे मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है. इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. मैच में वैभव ने जमकर चौके-छक्कों की बारिश की. इसके चलते ही वैभव ने अब यूथ वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वैभव सूर्यवंशी अब टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उनमुक्त चंद से आगे निकल चुके हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
यूथ वनडे मैचों में अब वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव सूर्यवंशी के नाम अब यूथ वनडे मैचों में 41 छक्के दर्ज हो गए हैं. ये 41 छक्के भी वैभव ने काफी तेज गति से लगाए हैं। उनमुक्त चंद को यूथ क्रिकेट मैच में 38 छक्के लगाने के लिए 21 मैच लगे थे, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने महज 10 मैचों में ही 41 छक्के जड़ दिए हैं.
ये भी पढ़ें:-वैभव सूर्यवंशी ने कंगारू गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, मैदान पर की चौके-छक्कों की बारिश
दूसरे यूथ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान वैभव ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
इंडिया अंडर-19 ने बनाए 300 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया अंडर-19 की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडु ने 64 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा विहान मल्होत्रा ने 74 गेंदों पर 70 रन बनाए. वहीं कप्तान आयुष मात्रे एकबार फिर फ्लॉप साबित रहे, वे इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विल बायरोम ने 10 ओवर में 47 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उनके अलावा कप्तान यश देसमुख ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:-IND vs BAN: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम