---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी देहरादून वॉरियर्स, नैनीताल से एलिमिनेटर में होगी भिड़ंत  

UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग अब अपने अंतिम स्टेज पर है. टूर्नामेंट में सिर्फ 2 ही मुकाबले बचे हुए हैं. जहां पर एलिमिनेटर मुकाबला 4 अक्टूबर को देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल एसजी टाइगर्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगी. जिससे वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकें. दोनों टीमों के पास पहली बार चैंपियन बनने का बड़ा मौका है. 

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 4, 2025 16:32
nainital sg tigers vs dehradun warriors eliminator
nainital sg tigers vs dehradun warriors eliminator

UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 अब अंतिम चरण पर है. जहां पर अब सिर्फ एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला खेला जाना है. टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला 4 अक्टूबर को देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल एसजी टाइगर्स के बीच होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें कमाल का प्रदर्शन करके जीत दर्ज करना चाहेंगी. जिससे वो सीधे फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना सके. देहरादून और नैनीताल दोनों ही टीमें फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. 

फॉर्म में है दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी 

देहरादून वॉरियर्स की टीम ने अपना पिछला मुकाबला बहुत ही आसानी के साथ जीता था. कप्तान युवराज चौधरी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने पूरे सीजन में बल्ले से तहलका मचाया है. जिसके कारण ही टीम ने एलिमिनेटर तक का सफर तय किया है. अब टीम अगर फाइनल मुकाबला खेलना चाहती है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को बल्ले के साथ चमकना होगा. वहीं नैनीताल के लिए कप्तान भूपेन लालवानी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 

---विज्ञापन---

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला 

एलिमिनेटर मुकाबला 4 अक्टूबर को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण फैनकोड पर होने वाला है. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में खेलती हुए नजर आएगी. 

ये भी पढ़ें: UPL 2025 के लीग स्टेज में देहरादून वॉरियर्स के इन 3 बल्लेबाजों ने लूटी महफिल, रनों की बारिश कर गेंदबाजों की निकाली हवा

---विज्ञापन---

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

देहरादून वॉरियर्स- युवराज चौधरी (कप्तान), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, रक्षित रोही, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.

नैनीताल एसजी टाइगर्स- भूपेन लालवानी (कप्तान), आरव महाजन, ध्रुव प्रताप सिंह, सौरभ रावत (विकेटकीपर), शाश्वत डंगवाल, दीक्षांशु नेगी, अनमोल शाह, विशाल कुमार सैनी, राहुल राज नामला, संगम बाजपेयी, सत्यम बालियान.

ये भी पढ़ें: UPL 2025: लीग स्टेज का समापन, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर देहरादून वॉरियर्स?

First published on: Oct 04, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.