UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का अंतिम स्टेज चल रहा है. जहां पर एलिमिनेटर मुकाबला आज राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. एलिमिनेटर मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स और नैनीताल एसजी टाइगर्स की टीमें आमने-सामने आने वाली है. इस मुकाबले में देहरादून की टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. फाइनल में एंट्री के लिए देहरादून के दोनों स्टार खिलाड़ियों को बल्ले के साथ धमाल मचाना होगा. इन दोनों खिलाड़ियों ने अब तक इस सीजन में अहम पारियां खेली है.
संस्कार रावत
देहरादून वॉरियर्स के युवा सलामी बल्लेबाज संस्कार रावत ने अब तक इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. संस्कार ने 6 मैचों की छह पारियों में 74 की औसत से 296 रन बनाए हैं. इस दौरान संस्कार का स्ट्राइक रेट 183.85 का रहा है. जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं. संस्कार पावरप्ले में बड़े शॉट खेलते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही उन्होंने अभी तक 17 छक्के और 30 चौके भी जड़े हैं. रावत जिस अंदाज में अब तक खेलते हुए आए हैं, अगर वो एलिमिनेटर मुकाबले में भी ऐसे ही खेले तो देहरादून की टीम फाइनल में आसानी से एंट्री कर सकती है.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: फाइनल में जगह बनाने के लिए उतरेगी देहरादून वॉरियर्स, नैनीताल से एलिमिनेटर में होगी भिड़ंत
युवराज चौधरी
कप्तान युवराज चौधरी ने भी अब तक देहरादून वॉरियर्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. युवराज ने 6 मैचों की छह पारियों में 35 की औसत से 175 रन बनाए हैं. इस दौरान युवराज का स्ट्राइक रेट 150.86 का रहा है. चौधरी ने इस सीजन 2 अर्धशतक भी जड़े हैं. इस दौरान युवराज ने 16 छक्के और 8 चौके जड़े हैं. युवराज अगर एलिमिनेटर में इसी तरह खेलते हैं, तो उनकी टीम के लिए फाइनल में एंट्री आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: UPL 2025: लीग स्टेज का समापन, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर देहरादून वॉरियर्स?