हिंदी न्यूज़/खेल/क्रिकेट/UPL 2025: लीग स्टेज का समापन, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर देहरादून वॉरियर्स?
क्रिकेट
UPL 2025: लीग स्टेज का समापन, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर देहरादून वॉरियर्स?
UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लीग स्टेज का अंत हो गया है. इस टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स पर सभी की नजर थी और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है. टूर्नामेंट में देहरादून ने 6 मैच खेले और 4 में उनकी जीत हुई. वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहे. लीग स्टेज के समापन के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर सभी की नजर होगी.
Uttarakhand Premier League 2025 Points Table: UPL के लीग स्टेज का अंत हो गया है. कुल 21 मैच देखने को मिले और लगातार तगड़ा एक्शन चला. देहरादून वॉरियर्स पर सभी की नजर थी और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है. पिछले साल के चैंपियंस यूएसएन इंडियंस के लिए ये टूर्नामेंट भूलने लायक रहा है. उन्होंने 6 मैच खेले और एक भी जीत दर्ज नहीं की. लीग स्टेज के समापन के साथ देहरादून वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और अब वो प्लेऑफ में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगे.
UPL 2025 के फॉर्मेट के हिसाब से टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. इस हिसाब से हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास फाइनल में जगह बना चुके हैं. दूसरे और तीसरे पायदान पर लीग स्टेज खत्म करने वाले नैनीताल टाइगर्स और देहरादून वॉरियर्स के बीच आज शाम 7 बजे एलिमिनेटर मैच होगा. दोनों टीमों के लिए UPL 2025 काफी अच्छा रहा है और अब वो फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल का आयोजन कल यानी 5 अक्टूबर 2025 को होगा. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगी. इस मुकाबले का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में होगा. वॉरियर्स जरूर चाहेंगे कि वो एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाए.
Uttarakhand Premier League 2025 Points Table: UPL के लीग स्टेज का अंत हो गया है. कुल 21 मैच देखने को मिले और लगातार तगड़ा एक्शन चला. देहरादून वॉरियर्स पर सभी की नजर थी और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है. पिछले साल के चैंपियंस यूएसएन इंडियंस के लिए ये टूर्नामेंट भूलने लायक रहा है. उन्होंने 6 मैच खेले और एक भी जीत दर्ज नहीं की. लीग स्टेज के समापन के साथ देहरादून वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और अब वो प्लेऑफ में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगे.
UPL 2025 के फॉर्मेट के हिसाब से टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. इस हिसाब से हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास फाइनल में जगह बना चुके हैं. दूसरे और तीसरे पायदान पर लीग स्टेज खत्म करने वाले नैनीताल टाइगर्स और देहरादून वॉरियर्स के बीच आज शाम 7 बजे एलिमिनेटर मैच होगा. दोनों टीमों के लिए UPL 2025 काफी अच्छा रहा है और अब वो फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल का आयोजन कल यानी 5 अक्टूबर 2025 को होगा. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगी. इस मुकाबले का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में होगा. वॉरियर्स जरूर चाहेंगे कि वो एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाए.