---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: लीग स्टेज का समापन, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर देहरादून वॉरियर्स?

UPL 2025 Points Table: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के लीग स्टेज का अंत हो गया है. इस टूर्नामेंट में देहरादून वॉरियर्स पर सभी की नजर थी और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है. टूर्नामेंट में देहरादून ने 6 मैच खेले और 4 में उनकी जीत हुई. वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहे. लीग स्टेज के समापन के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर सभी की नजर होगी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 4, 2025 15:17
UPL 2025 Points Table
UPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

Uttarakhand Premier League 2025 Points Table: UPL के लीग स्टेज का अंत हो गया है. कुल 21 मैच देखने को मिले और लगातार तगड़ा एक्शन चला. देहरादून वॉरियर्स पर सभी की नजर थी और उन्होंने प्लेऑफ में जगह बना ली है. पिछले साल के चैंपियंस यूएसएन इंडियंस के लिए ये टूर्नामेंट भूलने लायक रहा है. उन्होंने 6 मैच खेले और एक भी जीत दर्ज नहीं की. लीग स्टेज के समापन के साथ देहरादून वॉरियर्स तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और अब वो प्लेऑफ में जीत दर्ज करके फाइनल का टिकट कटाना चाहेंगे.

UPL 2025 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्टअंक नेट रन रेट
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास65100102.022
नैनीताल एसजी टाइगर्स65100100.591
देहरादून वॉरियर्स 6420081.116
ऋषिकेश फैल्कंस 6420080.272
पिथौरागढ़ हरिकेन्स614013-2.034
टिहरी टाइटंस 615002-1.497
यूएसएन इंडियंस605011-1.458

ये भी पढ़ें:- UPL 2025: देहरादून ने 93 रनों से मारी बाजी, ऋषिकेश का हाल किया बेहाल, फिर चमके युवराज और संस्कार

---विज्ञापन---

आज शाम होगा देहरादून वॉरियर्स का बड़ा मैच

UPL 2025 के फॉर्मेट के हिसाब से टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी. इस हिसाब से हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास फाइनल में जगह बना चुके हैं. दूसरे और तीसरे पायदान पर लीग स्टेज खत्म करने वाले नैनीताल टाइगर्स और देहरादून वॉरियर्स के बीच आज शाम 7 बजे एलिमिनेटर मैच होगा. दोनों टीमों के लिए UPL 2025 काफी अच्छा रहा है और अब वो फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेंगे.

UPL 2025 फाइनल का कब होगा आयोजन?

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के फाइनल का आयोजन कल यानी 5 अक्टूबर 2025 को होगा. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की भिड़ंत एलिमिनेटर मैच के विजेता से होगी. इस मुकाबले का आयोजन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में होगा. वॉरियर्स जरूर चाहेंगे कि वो एलिमिनेटर मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाए.

ये भी पढ़ें:- UPL 2025 के लीग स्टेज में देहरादून वॉरियर्स के इन 3 बल्लेबाजों ने लूटी महफिल, रनों की बारिश कर गेंदबाजों की निकाली हवा

First published on: Oct 04, 2025 03:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.