WPL Auction 2026 UPW Full Squad: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में यूपी की टीम पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. ऑक्शन से पहले यूपी की टीम ने 50 लाख रूपये में श्वेता सेहरावत को रिटेन किया था. टीम के नए हेड कोच अभिषेक नायर ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़े बदलाव के संकेत दिए थे. मेगा ऑक्शन के दौरान वो साफ नजर आया. ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने कुछ सुपरस्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. 14.50 करोड़ के पर्स के साथ उतरने का फायदा यूपी वॉरियर्स को मिला.
ऑक्शन से पहले रिटेन हुई खिलाड़ी
श्वेता सेहरावत -50 लाख
ऑक्शन में खरीदी गई खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा – 3.2 करोड़
सोफी एक्लेस्टोन- 85 लाख
मेग लेनिंग- 1.90 करोड़
किरण नवगिरे- 40 लाख
फीबी लिचफील्ड- 1.20 करोड़
हरलीन देओल-50 लाख
स्क्वाड अपडेट हो रहा है…










