---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया को World Cup जिताने वाली दीप्ति शर्मा को तगड़ा झटका, WPL ऑक्शन से पहले आई सबसे बुरी खबर

Deepti Sharma Into WPL Mega Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन कुछ समय बाद होने वाला है. इसके पहले सभी टीम ने कुछ प्लेयर्स को रिटेन किया और बाकियों को बाहर का रास्ता दिखाया. इसी बीच यूपी वॉरियर्स का दीप्ति शर्मा को रिलीज करना हैरान करने वाला कदम रहा. हाल ही में समाप्त हुए वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में दीप्ति शर्मा का अहम किरदार था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 6, 2025 10:02
UP Warriors Released Deepti Sharma
दीप्ति शर्मा को झटका

UP Warriors Released Deepti Sharma: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा को WPL ऑक्शन से पहले बड़ा झटका लगा है. उन्होंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और गेंद-बल्ले से धमाल मचाया. वुमेंस प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन का आयोजन कुछ दिनों में होने वाला है. दीप्ति यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा थीं लेकिन अब उन्हें बाहर कर दिया गया है. उन्होंने श्वेता सेहरावत के रूप में सिर्फ एक प्लेयर को रिटेन रखा है. मैच विनर खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन से पहले बाहर करना सही मायने में हैरान करने वाली बात है.

दीप्ति शर्मा को तगड़ा झटका

दीप्ति शर्मा शानदार ऑलराउंडर हैं और वो तीन साल से यूपी वॉरियर्स टीम का हिस्सा थीं. उन्होंने इस टीम के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन भी किया. बता दें कि दीप्ति को पहले 2.6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया था और वो WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. यूपी वॉरियर्स ने दो खराब सीजन के बाद सभी को रिलीज करके शायद नए सिरे से टीम बनाने का फैसला किया है. दीप्ति शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टार एलिसा हीली को भी हटा दिया है. इसके अलावा जॉर्जिया वॉल, ग्रेस हैरिस, ताहिला मैक्ग्रा, अलाना किंग, उमा क्षेत्री, क्रांति गौड़ और सोफी एक्स्लेस्टन को भी यूपी ने हटा दिया है.

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया पर वार करेगा उनका ही सबसे बड़ा ‘हथियार’! साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टेस्ट सीरीज से पहले भरी हुंकार

यूपी वॉरियर्स के पास दीप्ति को दोबारा खरीदने का मौका

WPL मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स के पास 14.5 करोड़ रूपये रहने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास कुल 4 राइट टू मैच कार्ड रहेंगे. ऐसे में उनके पास दीप्ति को अपने साथ बनाए रखने का सुनहरा मौका होगा. वो उन्होंने शायद कम कीमत में दीप्ति को रिटेन करने के लिए उन्हें अभी रिलीज किया है.

किस टीम ने किन प्लेयर्स को रिटेन किया?

  • दिल्ली कैपिटल्स: एनाबेल सदरलैंड, मारीजान कैप, जेमिमा रॉड्रिग्स, शफाली वर्मा, निकी प्रसाद.
  • मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेली मैथ्यूज.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.
  • गुजरात जायंट्स: एशली गार्डनर, बेथ मूनी
  • यूपी वॉरियर्स: श्वेता सेहरावत

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: चौथे T20I से पहले गौतम ने दी शुभमन गिल को ‘गंभीर’ चेतावनी? फ्लॉप हुए तो बढ़ेंगी मुश्किलें! VIDEO वायरल

First published on: Nov 06, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.