---विज्ञापन---

क्रिकेट

UP T20 लीग में निकला मैच फिक्सिंग का ‘जिन्न’, इस टीम के मैनेजर को दिया गया 1 करोड़ का ऑफर

यूपी टी20 लीग पर अब मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है। काशी रुद्रास टीम के मैनेजर ने खुलासा किया कि उन्हें 1 करोड़ रूपये का मिला था। इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 5, 2025 10:27
UP T20 League
यूपी टी20 लीग को लेकर बड़ी खबर

UP T20 League: मैच फिक्सिंग का साया अब यूपी टी20 लीग पर मंडरा रहा है। टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण पर है और 6 सितंबर 2025 को फाइनल होने वाला है। इससे पहले एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक व्यक्ति द्वारा मैच फिक्सिंग के लिए 1 करोड़ रूपये का ऑफर मिला है। उन्होंने इस मामले को लेकर लखनऊ के एक थाने में केस दर्ज कराया है।

यूपी टी20 लीग पर मैच फिक्सिंग का खतरा

यूपी टी20 लीग की काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को मैच फिक्सिंग से जुड़ा ऑफर मिला है। लखनऊ में स्थित सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान ने टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही बता दिया है कि BCCI की एंटी करप्शन यूनिट पहले के मुकाबले मजबूत हो गई है, ताकि फिक्सिंग या चीटिंग से जुड़े मामले को रोका जा सके। BCCI के एंटी करप्शन यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने शिकायत दर्ज की है। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त 2025 को रात में अर्जुन चौहान ने उनसे बात की और फिक्सिंग से जुड़ी कोशिश के बारे में बताया।

---विज्ञापन---

अर्जुन ने उन्हें बताया कि इंस्टाग्राम पर vipss_nakrani नाम के एक यूजर ने उन्हें मैसेज भेजा और टीम में उनके रोल के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने 1 करोड़ का ऑफर देकर मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव सामने रखा। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि वो अर्जुन को अमेरिकी डॉलर में पैसे देंगे और मैच के दौरान वो या उनका एक आदमी स्टेडियम में रहेगा और वो खिलाड़ियों को आदेश देता रहेगा। उस यूजर ने अर्जुन को एक खिलाड़ी ढूंढने के लिए कहा, जो उनके हिसाब से मैच खेले। आरोपी ने अर्जुन को 1 करोड़ में से 50 लाख रखने का प्रस्ताव भी दे दिया।

पुलिस ने जांच कर दी शुरू

काशी रुद्रास के टीम मैनेजर अर्जुन चौहान ने जब बीसीसीआई को इस बारे में बताया, तो उन्होंने तुरंत ही जांच शुरू कर दी। इसके बाद पता चला कि चौहान से कई बार उस व्यक्ति ने बात करने की कोशिश की। बसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट के क्षेत्रीय प्रबंधक हरदयाल सिंह ने ये भी कहा कि अर्जुन पर प्रेशर बनाया गया और उनका पीछा भी किया गया। सुशांत गोल्ड सिटी के थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच जारी है और आरोपियों को लेकर कायर्वाही करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 41 साल में संन्यास से वापस लौटे दिग्गज रॉस टेलर, न्यूजीलैंड नहीं अब इस देश के लिए मचाएंगे तबाही

First published on: Sep 05, 2025 10:27 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.