---विज्ञापन---

क्रिकेट

इंदौर वनडे से पहले बाबा महाकाल की शरण में टीम इंडिया, विराट कोहली ने भस्म आरती में टेका माथा

Team India Visits Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple: जब कभी टीम इंडिया का इंदौर में कोई मैच होता है, तब प्लेयर्स उज्जैन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं. इस बार विराट कोहली, कुलदीप यादव, केएल राहुल और हेड कोच गौतम गंभीर भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे.

Author Edited By : Shariqul Hoda
Updated: Jan 17, 2026 08:27
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Team India Visits Shree Mahakaleshwar Temple In Ujjain: टीम इंडिया 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेलने जा रही है, लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. विराट कोहली और कुलदीप यादव 17 जनवरी की सुबह ज्योतिर्लिंग में आस्था में पूरी तरह लीन नजर आए.

विराट ने देखी भस्म आरती

सुबह के दोनों स्टार प्लेयर्स ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अलौकिक भस्म आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान विराट कोहली ने मंदिर में माथा टेका और भगवान की भक्ति में लीन नजर आए. किंग कोहली नंदी महाराज की मूर्ति के बगल में बैठकर मंत्रोच्चार सुन रहे थे.

---विज्ञापन---

9 साल से यहां आ रहे हैं कुलदीप

उज्जैन में कालों के काल बाबा महाकाल के दर्शन के बाद टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव बेहद खुश नजर आए. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, ‘बहुत अच्छा अनुभव था, मेरे साथ पूरी टीम आई थी, और कई स्पोर्ट्स स्टाफ भी मौजूद थे, यहां आना हमेशा से अच्छा अनुभव रहता है, तकरीबन 9 साल हो गए हैं, जब मैं पहली बार आया था.और यहां आने से बहुत खुशी मिलती है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- IND vs NZ: मैच से पहले आस्था के रंग में दिखे गौतम गंभीर, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

वर्ल्ड कप से पहले आशीर्वाद

कुलदीप ने आगे कहा, ‘ऐसी भक्ति में जो मन को सुकून मिलता है, वो बहुत अच्छा लगता है, ये तीसरी या चौथी बार है जब मैंने भस्म आरती में हिस्सा लिया.भगवान की कृपा से सबकुछ अच्छा है, अगर उनकी कृपा रहेगी तो हम वर्ल्ड कप में भी अच्छा करेंगे, वही हमारा अगला टारगेट है.’ गौरतलब है कि कि एक दिन पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर-बैटर केएल राहुल ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.

First published on: Jan 17, 2026 08:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.