IND vs SA Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक में खेला जा रहा है. टॉस का सिक्का साउथ अफ्रीका के पक्ष में उछला है और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कुछ चौंकाने वाले बदलाव हुए हैं. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल फिट होकर टीम में लौट आए हैं. हालांकि, कुलदीप यादव को जगह नहीं दी गई है. इसके साथ ही संजू सैमसन को भी अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला है.
हार्दिक-गिल की हुई वापसी
एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल होने के बाद टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या फिट होकर टीम में लौट आए हैं. हार्दिक जबरदस्त फॉर्म में हैं, जिसका ट्रेलर वो सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिखा चुके हैं. वहीं, शुभमन गिल भी फिट हो चुके हैं और इस मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. हार्दिक और गिल से टीम मैनेजमेंट को धमाकेदार प्रदर्शन की आस होगी.
ये भी पढ़ें: बाज की तरह उड़कर लगाई डाइव, लेकिन थर्ड अंपायर ने दिया रन आउट का इशारा, वीडियो देख आएगी धोनी की याद
संजू-कुलदीप पर गिरी गाज
शुभमन गिल की वापसी के बाद संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है. विकेटकीपर के तौर पर टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा के ऊपर भरोसा दिखाया है. इसके साथ ही वनडे सीरीज में धांसू प्रदर्शन के बावजूद कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है.
कुलदीप के ऊपर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह दी गई है. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों को ही अंतिम ग्यारह में रखा गया है. बुमराह ब्रेक के बाद लौट रहे हैं और उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अक्षर पटेल दूसरे स्पिनर की भूमिका में नजर आएंगे.
कटक में शर्मनाक रहा है रिकॉर्ड
हालांकि, भारतीय टीम का कटक में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है. वहीं, 2 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. यह दोनों ही हार टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेलते हुई मिली है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.










